Patna News: गंगा नदी में हुआ हादसा, नाव पर एलजीपी विस्फोट से 4 लोगों की मौत, 20 घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Patna News: गंगा नदी में हुआ हादसा, नाव पर एलजीपी विस्फोट से 4 लोगों की मौत, 20 घायल

पटना के मनेर इलाके में गंगा नदी के बीच में एक मोटरबोट में एलपीजी सिलेंडर फटने से चार

बिहार की राजधानी पटना शनिवार को एक मामला सामना आया जिसमें चार लोगों की आक्सिमक मौत हो गई। यह मामला गंगा नदी का बताया जा रहा है जिसमें एक मोटरबोट में LPG सिलेंडर के फटने की वजह से यह हादसा हो गया हैं। हालांकि, इस विस्फोट से मौके पर तो चार लोगों मर गए लेकिन 20 से ज्यादा लोग पूर्ण रूप से घायल हो गए। 
एलपीजी गैस रिसाव की वजह से यह हादसा हुआ
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक विस्फोट सिलेंडर से एलपीजी के रिसाव के कारण हुआ, जब उसका एक नाविक मोटरबोट पर खाना बना रहा था। लेकिन मोटरबोट नदी में डूबने से बच गई। अन्य नाविकों ने उसे मनेर में गंगा नदी के तट पर लाने में कामयाबी हासिल की। 
20 घायल लोगों को पहुंचाया गया अस्पताल
जानकारी के मुताबिक घायलों को मनेर के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मोटरबोटों का उपयोग आमतौर पर रेत के परिवहन के लिए किया जाता है। इस क्षेत्र में अधिकांश नाव रेत माफिया द्वारा चलाई जाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।