बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्‍त्री ने पटना में काटा भौकाल, भंयकर गर्मी के बावजूद जादुई दरबार में दिखी बेशुमार भीड़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्‍त्री ने पटना में काटा भौकाल, भंयकर गर्मी के बावजूद जादुई दरबार में दिखी बेशुमार भीड़

बिहार की राजधानी पटना में बाबा बागेश्वर की कथा का आज आखिरी दिन है। विवादों में घिरे रहने

इन दिनों देशभर में एक ही नाम सुर्खियों में बना हुआ है और वो नाम बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री का है। बिहार की राजधानी पटना में बाबा बागेश्वर की कथा का आज आखिरी दिन है। विवादों में घिरे रहने के बाद बावजूद बाबा के दर पर आने वालों की कोई कमी नहीं है और ऐसा ही नजारा पटना में भी देखने को मिला। जहां बाबा की एक झलक पाने के लिए भक्त भारी संख्या में पहुंचे।
1684314911 21ा
बीते दिन बाबा धीरेंद्र शास्त्री पटना की सड़कों पर खुली गाड़ी में दिखाई दिए। बाबा ने पटना के महावीर मंदिर में पूजा पाठ भी किया। भीषण गर्मी में भी बाबा से मिलने और उनकी झलक देखने वालों का जमावड़ा लगातार बढ़ता ही गया।  धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम स्थल नौबतपुर तरेत पाली मठ पर तो पूरा नजारा चौंका देने वाला दिखा। जहां भी अपनी नजरें दौड़ाई गई वहां पर भक्तों की भीड़ ही नजर आई।
1684314926 wrgkygj
पटना ही नहीं बागेश्वर धाम के बाबा की सिर्फ एक झलक पाने के लिए बिहार के कोने-कोने से लोग यहां पहुंचे। सभी भक्त बाबा भक्त धीरेंद्र शास्त्री के ‘दिव्य दरबार’ में अपनी अर्जी लगाने आए। उनका ऐसा भरोसा है कि बाबा उनकी सारी समस्याएं दूर कर देंगे। ऐसा पहली बार नहीं है बाबा जहां भी अपना कार्यक्रम करने पहुंचते हैं वहां भक्तों की ऐसी लंबी कतार देखने को मिलती है।
1684314933 gwrg
पटना के नौबतपुर में 189 साल पुराने तरेत-पाली मठ के पास बने भव्य पंडाल में  बिहार, यूपी, झारखंड के दूर दराज इलाकों से भारी भीड़ आई हुई है। गर्मी का जैसे लोगों के ऊपर कोई असर ही नहीं पड़ रहा था। वो बस बाबा के दरबार में अपनी अर्जी लगाने को बेकरार दिखे। जानलेवा गर्मी के बावजूद यहां किसी मेले का नजारा देखने को मिला। कोई माथे पर चंदन टीके से ‘राम’ का नाम लिखवा रहा है तो कोई ‘राधे राधे।’ 
1684314941 g
बागेश्वर धाम के बाबा के कार्यक्रम में लोगों को लिए कोई प्रबंधन भी नहीं है। आलम ये है कि पंडाल में जगह नहीं है लेकिन फिर भी जिसे जहां जगह मिल रही है वो वहीं बैठ रहा है। बाबा के दूर-दूर से आए लोग वहीं पंडाल में सो रहे हैं और वहीं रोजाना हो रहे भंडारे में प्रसाद खा रहे हैं। बाबा ने अपने बिहार के राजधानी पटना में होने वाले अपने इस कार्यक्रम का ऐलान काफी पहले ही कर दिया था।
1684314947 wrgwrgwrgwrgwrgwrgwrgwrgwrgwrgwrgwrgwrgwrgwrg
1684314972 wrgggggg
ऐसे में बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन करने की इच्छा रखने वाले लोगों को बिहार ही नहीं उसके अलावा दूसरे राज्यों के लोगों को भी यहां पहुंचे का समय मिल गया। दिलचस्प बात ये  है कि जिस जगह पर हनुमंत कथा चल रही है वहां तो भीड़ है ही। मगर उसके अलावा जिस होटल में बाबा रुके है वहां भी लोगों का हुजुम लगा हुआ है। होटल के बाहर भक्तों की भीड़ को बेकाबू होते देख बाबा को होटल से बाहर आना पड़ा और उन्हें भजन भी सुनाना पड़ा।
1684314983 ीी3
1684314955 ाा2ाा
आज एक बार फिर बाबा का दरबार सजेगा। भक्तों की तो भरमार रहेगी ही। पहले बाबा बीच में ही पटना का दौरा छोड़कर जाने वाले थे लेकिन अब वो अर्जी-पर्ची का खेल रहे हैं।  बागेश्वर धाम के बाबा ने बिहार में भौकाल काट दिया है उन्होंने पटना में लोगों का ऐसा मजमा लगाया है जिसे देखकर हर कोई हैरान है, बाबा में लोगों की आस्था इस कदर है कि लोगों को गर्मी, भूख-प्यास किसी चीज का होश नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।