इन दिनों देशभर में एक ही नाम सुर्खियों में बना हुआ है और वो नाम बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री का है। बिहार की राजधानी पटना में बाबा बागेश्वर की कथा का आज आखिरी दिन है। विवादों में घिरे रहने के बाद बावजूद बाबा के दर पर आने वालों की कोई कमी नहीं है और ऐसा ही नजारा पटना में भी देखने को मिला। जहां बाबा की एक झलक पाने के लिए भक्त भारी संख्या में पहुंचे।
बीते दिन बाबा धीरेंद्र शास्त्री पटना की सड़कों पर खुली गाड़ी में दिखाई दिए। बाबा ने पटना के महावीर मंदिर में पूजा पाठ भी किया। भीषण गर्मी में भी बाबा से मिलने और उनकी झलक देखने वालों का जमावड़ा लगातार बढ़ता ही गया। धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम स्थल नौबतपुर तरेत पाली मठ पर तो पूरा नजारा चौंका देने वाला दिखा। जहां भी अपनी नजरें दौड़ाई गई वहां पर भक्तों की भीड़ ही नजर आई।
पटना ही नहीं बागेश्वर धाम के बाबा की सिर्फ एक झलक पाने के लिए बिहार के कोने-कोने से लोग यहां पहुंचे। सभी भक्त बाबा भक्त धीरेंद्र शास्त्री के ‘दिव्य दरबार’ में अपनी अर्जी लगाने आए। उनका ऐसा भरोसा है कि बाबा उनकी सारी समस्याएं दूर कर देंगे। ऐसा पहली बार नहीं है बाबा जहां भी अपना कार्यक्रम करने पहुंचते हैं वहां भक्तों की ऐसी लंबी कतार देखने को मिलती है।
पटना के नौबतपुर में 189 साल पुराने तरेत-पाली मठ के पास बने भव्य पंडाल में बिहार, यूपी, झारखंड के दूर दराज इलाकों से भारी भीड़ आई हुई है। गर्मी का जैसे लोगों के ऊपर कोई असर ही नहीं पड़ रहा था। वो बस बाबा के दरबार में अपनी अर्जी लगाने को बेकरार दिखे। जानलेवा गर्मी के बावजूद यहां किसी मेले का नजारा देखने को मिला। कोई माथे पर चंदन टीके से ‘राम’ का नाम लिखवा रहा है तो कोई ‘राधे राधे।’
बागेश्वर धाम के बाबा के कार्यक्रम में लोगों को लिए कोई प्रबंधन भी नहीं है। आलम ये है कि पंडाल में जगह नहीं है लेकिन फिर भी जिसे जहां जगह मिल रही है वो वहीं बैठ रहा है। बाबा के दूर-दूर से आए लोग वहीं पंडाल में सो रहे हैं और वहीं रोजाना हो रहे भंडारे में प्रसाद खा रहे हैं। बाबा ने अपने बिहार के राजधानी पटना में होने वाले अपने इस कार्यक्रम का ऐलान काफी पहले ही कर दिया था।
ऐसे में बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन करने की इच्छा रखने वाले लोगों को बिहार ही नहीं उसके अलावा दूसरे राज्यों के लोगों को भी यहां पहुंचे का समय मिल गया। दिलचस्प बात ये है कि जिस जगह पर हनुमंत कथा चल रही है वहां तो भीड़ है ही। मगर उसके अलावा जिस होटल में बाबा रुके है वहां भी लोगों का हुजुम लगा हुआ है। होटल के बाहर भक्तों की भीड़ को बेकाबू होते देख बाबा को होटल से बाहर आना पड़ा और उन्हें भजन भी सुनाना पड़ा।
आज एक बार फिर बाबा का दरबार सजेगा। भक्तों की तो भरमार रहेगी ही। पहले बाबा बीच में ही पटना का दौरा छोड़कर जाने वाले थे लेकिन अब वो अर्जी-पर्ची का खेल रहे हैं। बागेश्वर धाम के बाबा ने बिहार में भौकाल काट दिया है उन्होंने पटना में लोगों का ऐसा मजमा लगाया है जिसे देखकर हर कोई हैरान है, बाबा में लोगों की आस्था इस कदर है कि लोगों को गर्मी, भूख-प्यास किसी चीज का होश नहीं है।