तेजस्वी यादव के गैर हाजिरी में पार्टी ने ऑनलाइन सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तेजस्वी यादव के गैर हाजिरी में पार्टी ने ऑनलाइन सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया

राजद के सभी नेताओं ने आमजनो से अपील किया है कि अगर पार्टी को दान देनार चाहते हैं

पटना : आज राष्ट्रीय जनता दल पार्टी कार्यालय में ऑनलाइन सदस्यता अभियान का शुभरंभ किया। इस अभियान में चर्चा था कि प्रतिपक्ष केनेता तेजस्वी यादव रहेंगे और वे अपने हाथों से सदस्यता अभियान का शुभारंभ करेंगे। लेकिन श्री यादव के नहीं आने पर सदस्यों में मायूसी छाया रहा। ऑनलाइन के माध्यम से सदस्यता अभियान पूरे देश में कहीं भी राजद का सदस्य बन सकते हैं।
आज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. रामचन्द्र पूर्वे, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पूर्व मंत्री अर्जुन राय, शिवानंद तिवारी, आलोक मेहता, विधायक राजेन्द्र कुमार, शिवचन्द्र राम, राजेश पाल, अत्री मुनी उर्फ शक्ति सिंह यादव ने सदस्यता ग्रहण की। वहीं महासचिव चितरंजन गगन ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।
राजद के सभी नेताओं ने आमजनो से अपील किया है कि अगर पार्टी को दान देनार चाहते हैं तो दे सकते हैं रसीद उन्हें मिल जायेगा। और रजिस्टर मेंटन भी किया जायेगा। क्योंकि राजद पार्टी गरीबों कीपार्टी है। इसलिए इस पार्टी को तनमनधन तीनों चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।