पप्पू यादव ने कहा- धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम के पीछे भाजपा का छिपा हुआ एजेंडा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पप्पू यादव ने कहा- धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम के पीछे भाजपा का छिपा हुआ एजेंडा

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने नौबतपुर में संपन्न हुए बागेश्वर धाम

पटना । जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने नौबतपुर में संपन्न हुए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम के पीछे भाजपा का छिपा हुआ एजेंडा बताया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए पप्पू यादव ने कहा कि हिंदुस्तान को नफरत की आग में झोंकने के लिए और कुर्सी पाने के लिए पुलवामा जैसे कांड कराए जाते हैं तथा कार सेवक और ऐसे बाबाओं को पब्लिक के आगे परोसा जाता है। उन्होंने कहा कि राम के नाम पर जो भीड़ लगती है वह विश्व हिंदू परिषद या बजरंग दल की भीड़ नहीं होती, वह लोगों की आस्था की भीड़ होती है। नौबतपुर में जो भीड़ जुटी थी, वह हनुमान की भीड़ थी इस बहुरूपिया की भीड़ नहीं। इस कार्यक्रम की 1 महीने तक ऐसी मार्केटिंग की गई कि लोग भगवान को ढूंढने के लिए निकल पड़े, क्योंकि इस देश में गरीबी इतनी है, बेरोजगारी इतनी है और लोगों के बीच अशिक्षा है कि वह बहकावे में आ जाते हैं। 
1684503984 ...0.021021020
पप्पू यादव ने कहा कि मार्केटिंग करके गंदे आदमी को हनुमान बनाकर परोसा जाता है। यदि यह भगवान है तो पैसे वालों के परिवार के लोग कलश लेकर इस बाबा की यात्रा में क्यों नहीं चले? किसी गरीब की ही बेटी क्यों? मिडिल क्लास की बेटी क्यों? पप्पू यादव की बेटी क्यों नहीं माथे पर कलश लेकर चली? नरेंद्र मोदी का परिवार, सीएम का परिवार और किसी पैसे वाले के परिवार ऐसे बाबाओं की कलश यात्रा में क्यों नहीं चलता है?  अगर इतनी ही शक्ति है तो भारत के हर परिवार के लोगों को एक- एक लाख दे दो। लाखों लोग बीमारी, एक्सीडेंट से मरते हैं। बोलो कि एक भी आदमी भारत में न मरे।
पप्पू यादव ने कहा कि जब यह बाबा आया तो ‘रिंकिया के पापा’ जैसे लोग ड्राइविंग सीट पर थे। बीजेपी के नेता मंच पर ऊपर से लेकर नीचे तक थे। और गया तो क्रिमिनल के प्लेन और गाड़ी से गया। यह कौन सा बाबा है? नरेंद्र मोदी कुर्सी छोड़ें और इससे बैठाएं ताकि हिंदुस्तान का कुछ भला हो जाए। प्रेस वार्ता के अंत में पप्पू यादव ने छात्र विंग के कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे स्टूडेंट के हित में काम करें। यूनिवर्सिटी में गरीब छात्रों के हित में काम करें ताकि उनका भला हो और अपने जिम्मेवारी को अच्छी तरह से निभाएं। मौके पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मनीष यादव, छात्र नेता रौशन कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।