पप्पू यादव ने की मुकेश सहनी से मुलाकात, सरकार से दोषियों को जल्द सजा देने की मांग Pappu Yadav Met Mukesh Sahni, Demanded The Government To Punish The Culprits Soon
Girl in a jacket

पप्पू यादव ने की मुकेश सहनी से मुलाकात, सरकार से दोषियों को जल्द सजा देने की मांग

बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव बुधवार को दरभंगा के बिरौल पहुंचे और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी से मिलकर उनके पिता की हत्या पर गहरी संवेदना व्यक्त की। बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की अज्ञात अपराधियों ने सोमवार की देर रात निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी। मंगलवार की सुबह इनका शव दरभंगा के बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल बाजार स्थित उनके आवास से बरामद किया गया था। मंगलवार की रात उनका अंतिम संस्कार किया गया। निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बुधवार को बिरौल के सुपौल गांव पहुंचकर मुकेश सहनी से मुलाकात की। उस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री सहनी के पिताजी बेहद सज्जन व्यक्ति थे। किसी के साथ उनका कोई विवाद नहीं था। बावजूद इसके जिस बेरहमी से उन्हें मारा गया, उससे रूह कांप जाती है।

  • निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव बुधवार को दरभंगा के बिरौल पहुंचे
  • पप्पू यादव ने मुकेश सहनी से मिलकर उनके पिता की हत्या पर संवेदना व्यक्त की
  • जीतन सहनी की अपराधियों ने सोमवार देर रात निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी

प्रदेश कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल



सांसद ने कहा कि यह घटना सिर्फ मुकेश सहनी के लिए ही नहीं, प्रदेश भर के तमाम लोगों के लिए दुखद है। घटना की जानकारी के बाद मेरी मां भी रोने लगी। बाबूजी भी परेशान हो गए। सरकार से अपील है कि मामले में जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ा जाए और 3 महीने के अंदर स्पीड ट्रायल से उनको फांसी की सजा मिले। मुकेश सहनी के साथ आज सभी लोग मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अपराधी किसी दल, जाति का नहीं होता है, वह बस अपराधी होता है। इसलिए किसी को भी इस मामले में पार्टी, जाति छोड़कर इस ओर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को इसके लिए सभी की राय लेनी चाहिए और ऐसे मामलों पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए।

निमर्म तरीके से की गई जीतन सहनी की हत्या



कल यानि 15 जुलाई को विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। मंगलवार की सुबह उनका क्षत-विक्षत शव दरभंगा के बिरौल स्थित उनके आवास से बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक जीतन सहनी की हत्या धारदार हथियार से वार कर की गई है। शव पर कई जख्म के निशान हैं। घर का सामान भी बिखरा पड़ा है। यह पूरा मामला बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल का है। वहीं मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के बाद लोगों के मन यह सवाल आ रहे हैं आखिर उनकी हत्या क्यों की गयी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।