पूर्णिया से सांसद बनते ही सुर्ख़ियों में आए पप्पू यादव, 1 करोड़ की रंगदारी मामले में केस दर्ज Pappu Yadav Came In The Headlines As Soon As He Became MP From Purnia, Case Registered In The Extortion Case Of 1 Crore
Girl in a jacket

पूर्णिया से सांसद बनते ही सुर्खियों में आए पप्पू यादव, 1 करोड़ की रंगदारी मामले में केस दर्ज

लोकसभा चुनाव में बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव लड़कर जीतने वाले पप्पू यादव सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल पप्पू यादव के खिलाफ 1 करोड़ के रंगदारी मामले में FIR दर्ज हुई है। यह उनके चुनाव जीतने के 6 दिनों बाद हुआ है। पप्पू यादव पर एक बिजनेसमैन ने जबरदस्ती 1 करोड़ हथियाने का आरोप लगाया है। इस शिकायत पर पप्पू यादव के सांसद और उनके करीबी सहयोगी अमित यादव के खिलाफ मुफस्सिल थाने में भारतीय दंड संहिता की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

  • पप्पू यादव सुर्खियों में बने हुए हैं
  • पप्पू यादव के खिलाफ 1 करोड़ के रंगदारी मामले में FIR दर्ज हुई है
  • यह उनके चुनाव जीतने के 6 दिनों बाद हुआ है

पीड़ित ने दर्ज कराया बयान

पुलिस के अनुसार, पीड़ित फर्नीचर व्यवसाई ने शिकायत में बयान दर्ज कराते हुए कहा है 4 जून को मतगणना वाले दिन पप्पू यादव ने उसे अपने घर बुलाया था। जब व्यवसायी उनके घर पहुंचा तो पप्पू यादव ने उनसे एक करोड़ रुपये की मांग की थी और मना करने पर उसे जान से मारने की धमकी दे डाली थी। पुलिस ने आगे बताया कि पीड़ित ने कहा कि, पप्पू यादव ने उनसे कहा कि पैसे नहीं देने पर अगले पांच साल तक वह पूर्णिया के सांसद रहने वाले हैं और उसे तब तक उनसे निपटते रहना होगा।

मामले में भड़के पप्पू यादव

व्यवसायी द्वारा केस दर्ज होने के बाद पप्पू यादव ने मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, ‘देश प्रदेश की राजनीति में मेरे बढ़ते प्रभाव और आम लोगों के बढ़ते स्नेह से परेशान लोगों ने आज पूर्णिया में घृणित षड्यंत्र रचा है। एक अधिकारी और विरोधियों की इस साजिश को पूर्ण रूप से बेनकाब करेंगे। सुप्रीम कोर्ट के अधीन इसकी निष्पक्ष जांच करवाई जाए, जो दोषी हो उसे फांसी दे दें।’ फ़िलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। बिहार के चर्चित पूर्णिया सीट से निर्दलीय चुनाव जीतने के बाद पप्पू यादव दिल्ली दौरे पर हैं। सोमवार को उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने बिहार के चुनाव परिणाम पर चर्चा की और कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन दिया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।