Bihar के Nawada में लहराया गया फिलिस्तीनी झंडा, तीन गिरफ्तार
Girl in a jacket

बिहार के नवादा में लहराया गया फिलिस्तीनी झंडा, तीन गिरफ्तार

Nawada

Nawada: बिहार के नवादा जिले में एक जुलूस के दौरान कथित तौर पर फलस्तीनी ध्वज लहराने पर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Highlights:

  • बिहार के नवादा में जुलुस के दौरान लहराया गया फिलिस्तीनी झंडा
  • अधिकारियों के अनुसार बगैर अनुमति के निकाला गया था मुहर्रम का जुलुस
  • झंडा जब्त कर, तीन लोगों को किया गया गिरफ्तार

धमौल बाजार में निकला था मुहर्रम का जुलूस

यह पूरा मामला नवादा ( Nawada ) के पकरीबरांवा अनुमंडल का है जहां यह फिलिस्तीनी झंडा लहराया गया। स्थानीय पुलिस अधिकारी ( एसडीपीओ ) महेश चौधरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि पुलिस ने इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद जांच शुरू कर दी है। इस वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि कुछ लोगों द्वारा धमौल क्षेत्र में मुहर्रम से पहले एक जुलूस के दौरान फलस्तीनी झंडे लहरा रहे हैं।

Bihar News: Some Youths In Nawada Waved Flag Of Palestine In Muharram Procession, 3 People Arrested - Amar Ujala Hindi News Live - Bihar News:नवादा में कुछ युवकों ने मुहर्रम जुलूस में

तीन लोग गिरफ्तार

स्थानीय पुलिस द्वारा की गई जांच के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों से जरूरी अनुमति लिए बगैर जुलूस निकाला गया। महेश चौधरी ने कहा कि फलस्तीनी ध्वज को तुरंत जब्त कर लिया गया।

बिहार में यह दूसरा मामला

बता दें बिहार से यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले, बिहार पुलिस ने 13 जुलाई को बिहार के दरभंगा जिले में मुहर्रम से पहले एक जुलूस में फलस्तीनी ध्वज लहराने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।