बिहार शिक्षक नियुक्ति नियमावली में स्थानीय योग्यता हटाने का विरोध, पुलिस से हाथापाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार शिक्षक नियुक्ति नियमावली में स्थानीय योग्यता हटाने का विरोध, पुलिस से हाथापाई

बिहार सरकार के नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली स्थानीय की अर्हता को हटाए जाने से भड़के शिक्षक अभ्यर्थी राजधानी

बिहार सरकार के नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली स्थानीय की अर्हता को हटाए जाने से भड़के शिक्षक अभ्यर्थी राजधानी पटना की सड़कों पर उतरे और प्रदर्शन किया। इस दौरान उनकी पुलिस के साथ हाथापाई हुई।
1688204691 screenshot 1
बिहार में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 1.70 लाख शिक्षकों के पदों की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है। इस नियुक्ति में को दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों के भाग लेने की छूट दिए जाने को लेकर शिक्षक अभ्यर्थी नाराज हैं। इसके विरोध में शिक्षक अभ्यर्थी शनिवार से आंदोलन की शुरुआत कर दी। पूरे राज्य के सैकड़ों अभ्यर्थी सुबह पटना के जे पी गोलंबर पहुंचे और बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के बैनर तले राजभवन को ओर बढ़े।
1688204698 screenshot 2
शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रदर्शन की सूचना को लेकर पुलिस पहले से ही तैयार थी। शिक्षक अभ्यर्थियों के गांधी मैदान के पास जेपी गोलंबर से लेकर डाक बंगला चौराहा पर पहुंचने पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक दिया। इसके बाद पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों के हाथापाई की भी सूचना है। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों का कहना है कि एक तो शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो रही और अब स्थानीयता की अर्हता को हटा देना अभ्यर्थियों पर अत्याचार है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री ने बिहार के छात्रों को लेकर जो बयान दिया, वह भी सही नहीं है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी भी दी की जब तक इस संशोधन को वापस नहीं लिया जाता आंदोलन जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।