पटना । विपक्षी एकता की पटना में आयोजित बैठक को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि विपक्ष एकजूट भी हो जाए तो प्रधानमंत्री से टक्कर नहीं ले सकता। देश की जनता इनको नाकार चुकि है। विपक्षी एक बार फिर से बिहार व देश की जनता को लूटने, गरीबों को न्याय व बेहतर शासन का ढ़ोग रचने के लिए दिखावटी एकजूटता कर रहे है। वहीं मंत्री ने कहा कि इन्होंने 70 सालों तक देश को लूटा है और जनता का नहीं खुद और अपने परिवार, सगे-संबंधियों की तीजोरी भरी है। देश व बिहार की जनता लोकसभा चुनाव में अपार बहुमत से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए एकजूट हो गई है। भाजपा की लोकप्रियता की भय से विपक्षियों ने एकजूट होने का पटना में नाटक किया। इस बैठक में शामिल सभी नेताओं को पीएम बनने का लोभ साफ-साफ दिखाई दिया। जो कभी पूरा नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि विपक्षियो ने बैठक कर ‘एक आनार सौ बीमार’ वाली कहावत को सच साबित कर दिया है। भाजपा के बढ़ते जनाधार व प्रधानमंत्री की बढ़ती लोकप्रियता से विरोधी घबरा गए है। जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विकास के लिए लिए चुनने जा रही है। लोग देश में भ्रष्टाचार नहीं विकास चाहते है।
वहीं मंत्री ने कहा कि ये बैठक देश की भलाई के लिए नहीं है, बल्कि पूरे देश को बर्बाद करने की एक साजीश चल रही है। यह भाई-भतीजावाद और भ्रटाचारियों की बैठक है। इसका कोई असर नहीं पड़ने वाला है। बैठक में शामिल हुईं पर्टियों के बीच खुद ही मतभेद चल रहा है। जो उजागर भी हो चुका है। उन्होंने कहा कि विपक्षियों ने देश की जनता को दशकों तक ठगा है। जिसका हिसाब 2024 की लोकसभा चुनाव में जनता देगी। अपनी कुर्सी को बचाने लिए सीएम नीतीश कुमार जुटे हुए है जिसका कोई फायदा नहीं मलने वाला है।
उन्होंन कहा कि इस बैठक में देश व बिहार के विकास की चर्चा नहीं हुई बस कुर्सी बचाने की चर्चा हुई। इस बार बीजेपी की सरकार को सत्ता में लाकर लोग विकास की राह पर बिहार को लेकर जाने को तैयार है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री देश में विकास की गंगा को बहा रहे है। जनकल्याणकारी नीतियों को बनाकर देश को प्रगति की राह पर ले जा रहे है। देश की जनता भी जानती है कि पीएम नरेंद्र मोदी के शासनकाल में ही देश का