मन की बात कार्यक्रम को सुनकर मिलती है सकारात्मक ऊर्जा : ऋतुराज सिन्हा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मन की बात कार्यक्रम को सुनकर मिलती है सकारात्मक ऊर्जा : ऋतुराज सिन्हा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 100वें ऐतिहासिक प्रसारण को मन की

प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी का लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 100वें ऐतिहासिक प्रसारण को मन की बात कार्यक्रम के पांच राज्यों के प्रभारी और भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री श्री ऋतुराज सिन्हा ने आज पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के फतुहा विधानसभा में कटैया घाट पर गंगा नदी के किनारे नाविकों, संतों, महिलाओं, एनसीसी के कैडेट्स एवं हजारों की संख्या में उपस्थित फतुहा नगरवासियों के साथ सुना और प्रधानमंत्री जी का बहुमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त किया। 1682852553 rittu raj 2मन की बात कार्यक्रम के उपरांत प्रेस से वार्ता के क्रम में उन्होंने बताया की यह हम सभी के लोगो के लिए गौरव की बात है की आजादी के बाद भारत देश को ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जो सीधे और सबसे अधिक संवाद जनता के साथ करने में विश्वास रखते है  । उन्ही के शब्दों में उनके लिए मन की बात सिर्फ जनसंवाद नही बल्कि जनता रूपी ईश्वर की पूजा की प्रसाद है।  जनता से सीधे तौर पर न सिर्फ संवाद करने का काम करते है बल्कि उनके किए प्रयासों को विश्व में पहचान दिलाने का भी काम करते है।ऐसे व्यक्तिव के धनी को सुनकर एक सकारात्मक ऊर्जा की अनुभूति होती है और आज सभी सुनने वालो के अंदर सकारात्मक ऊर्जा को देखकर यह विश्वास हो गया है कि बिहार के लोग भी माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यों में अपनी सहभागिता निभाकर एक बार फिर से देश में नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने के लिए अभी से ही कमर कस ली है।’मन की बात’ के 100वें संस्करण में प्रधानमंत्री जी ने उद्यमिता, लोकल फॉर वोकल, स्वच्छता और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में जनभागीदारी जैसे सामाजिक विषयों पर देशवासियों को संबोधित किया व सामाजिक निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रहे गणमान्यों के किस्सों से जनता को प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।