SC-ST काला कानून वापस लेने एवं एवं आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर एक दिवसीय उपवास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

SC-ST काला कानून वापस लेने एवं एवं आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर एक दिवसीय उपवास

अब सवर्ण इन दलो व उनके नेताओं के घरियाली आंसू के बहकावे में नहीं आने वाली है। आज

पटना : देश के न्यायपालिका के आदेश के खिलाफ संसद में पारित अध्यादेश एससी-एसटी काला कानून वापस लेने एवं आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय अपराध विरोधी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवन्त सिंह राठौर के नेतृत्व में मोर्चा के कार्याकत्ताओं ने आज गर्दनीबाग धरना स्थल पर एक दिवसीय उपवास रखा।

सभा को संबोधित करते हुए श्री राठौर ने कहा कि न्यायपालिका के आदेश के खिलाफ अध्यादेश लाकर देश के तमाम सांसदों ने न्याय व्यवस्था को ठेंगा दिखाने का कार्य किया है। केन्द्र की मोदी सरकार से देश को यह आशा नहीं थी कि वह न्यायपालिका का सम्मान नहीं करेगी। महज मुठठी पर जाति आधारित राजनिति करने वाले नेताओं के दबाब पर खरनाक काला कानून बना है जो राष्ट्र को गृह-युद्ध में ढकेल दिया है। आज कुछ दल सवर्णो के आरक्षण के पक्ष में नकली आंसू बहा रहा था। संसद में अध्यादेश के समय किसी ने मुंह नहीं खोला। अब सवर्ण इन दलो व उनके नेताओं के घरियाली आंसू के बहकावे में नहीं आने वाली है। आज जिन्हें आरक्षण मिलना चाहिये उन्हें आरक्षण नहीं मिल रहा है। कुछ ही लोग आरक्षण का लाभ उठा रहे है। लेकिन जिन्हें आरक्षण की जरूरत है वे दिन-प्रतिदिन समाज के मुख्य धारा से दुर होते जा रहे है।

मोर्चा के युवा अध्यक्ष राहूल कुमार की अध्यक्षता एवं प्रदेश महासचिव पवन राठौर के संचालन में आयोजित सभा को उपाध्यक्ष देवचन्द्र मंडल, विग्रेडियर केएमपी सिंह, कर्नल एसएस राम, महासिचव संजय पाठक, अशोक जैन, डा. विनय कुमार सिंह ‘‘बिहारी भैया‘‘ मनोज कुमार सिंह, धम वीर कुमार, कृष्ण कांत दूबे, विजय कृष्ण, प्रेम शंकर चौहान, संजय कुमार सिंह, आशीष निखिल आदि ने भी संबोधित किया। पटना उच्च न्यायलय के अधिवक्ता महेन्द्र प्रताप ने जूस पिलाकर राठौर का उपवास समाप्त कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।