बिहार के मलयपुर गांव में पिता की तेरहवीं पर बेटे ने लौंडा नाच का आयोजन करवाया। इस शर्मनाक घटना में लोग अश्लील गानों पर झूमते दिखे। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
घर में जब किसी की मृत्यु हो जाती है तो पूरे घर में मातम का माहौल छा जाता है। परिवार का हर सदस्य जाने वाले के गम में डूबा रहता है। जब किसी के माता पिता के मृत्यु होती है तो औलाद उसे बर्दाश्त नहीं कर पाती। सबसे ज्यादा असर बच्चों पर होता है। लेकिन इस कलयुग में बच्चों को अपने माता-पिता के जाने का कोई गम नहीं होता। बिहार से ऐसी ही एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, मलयपुर में रहने वाले बेशर्म बेटों ने अपने पिता की मौत को तमाशा बना दिया। पिता की मौत पर 12 दिनों तक तो मातम छाया रहा लेकिन, 13वीं को जश्न मनाया गया।
पिता की 13वीं पर कराया नाच
पूरा मामला मलयपुर थाना क्षेत्र के तांती टोला गांव का है। यहां एक बेटे ने अपने पिता के श्रद्धाकर्म में अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी। बेटे ने पिता की तेरहवीं पर लौंडा नाच का आयोजन करवाया।
5 अप्रैल की रात को मलयपुर गांव निवासी बेनी तांती के श्राद्ध के दिन रात लौंडा नाच करवाया गया। मृत व्यक्ति की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने के बजाय लोग लौंडा नाच देखते रहे। वहां मौजूद लोग भी अश्लील गानों पर डांस देखते रहे। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अश्लील गानों पर झूम रहे लोग
वीडियो में दिख रहा है कि सैकड़ों लोग इस डांस का मजा ले रहे हैं। परिवार के कई सदस्य भी स्टेज पर डांस करते देखा गया। लोग अश्लील गानों पर डांस कर रहे हैं। बेटा नाच रहे लोगों पर पैसे उड़ा रहा है। बता दें कि मलयपुर बस्ती गांव निवासी बेनी तांती मकई बेचकर अपना गुजारा करता था। उनकी मौत के बाद उनके बेटों ने 13वें दिन लौंडा नाच कार्यक्रम का आयोजन किया था। उनके बेटे शंभू तांती और पिंटू तांती तमिलनाडु में मजदूरी करते हैं, जबकि तीसरा बेटा संजीत जमुई में मजदूरी करता है, जबकि चौथा बेटा सुतक तांती कोलकाता में रहता है। पिता की तेरवीं पर ऐसा करके इन चारों बेटों ने उनकी मृत्यु को तमाशा बना दिया।
Viral Video: परफ्यूम के चक्कर में चलती फ्लाइट में मचा बवाल, एयर होस्टेस को महिला ने दांतों से काटा