सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन जिलों में शिविर लगा वाहन चालकों के आंखों की हुई जांच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन जिलों में शिविर लगा वाहन चालकों के आंखों की हुई जांच

सड़क सुरक्षा सप्ताह, 2023 के दूसरे दिन गुरुवार को राज्य के विभिन्न जिलों में बस, ऑटो एवं ट्रक

सड़क सुरक्षा सप्ताह, 2023 के दूसरे दिन गुरुवार को राज्य के विभिन्न जिलों में बस, ऑटो एवं ट्रक चालकों के सामान्य स्वास्थ जांच के साथ आंखों की जांच की गई। इसके लिए जिलों में विशेष हेल्थ कैम्प का आयोजन किया। जिलों में नेत्र विशेषज्ञ द्वारा  सभी के आंखों की जांच की गई। जांच के बाद आवश्यकतानुसार निः शुल्क चश्मा दिया जाएगा।
1673590860 11
 वहीं विशेष वाहन जांच अभियान के तहत वाहनों के फिटनेस, रिफ्लेक्टिव टेप और इंश्योरेंस की जांच की गई। अभियान के दौरान मोटरवाहन अधिनियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया गया। साथ ही वाहन चालकों को समय समय पर वाहनों का फिटनेस कराने और रिफ्लेक्टिव टेप का अधिष्ठापन कराने के लिए जागरूक किया गया।
राज्य परिवहन आयुक्त श्रीमती सीमा त्रिपाठी  ने बताया कि ऑटो, ट्रक एवं बस  चालकों का समय समय पर आंखों की जाँच जरूरी है। इसके लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान वाहन चालकों के आंखों की जांच कर निः शुल्क चश्मा वितरण किया जाना  है। इसके लिए सभी जिलों के जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है। 
सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके इसके लिए सड़क सुरक्षा  के दौरान ऑटो, बस एवं ट्रक के वाहन चालकों को रिफ्रेशर ट्रेनिंग भी दी जाएगी। सड़क दुर्घटनाओ में ऑटो एक्सीडेंट भी बड़े पैमाने पर होते हैं। ऑटो चालकों को सड़क सुरक्षा के सामान्य नियमों से परिचित किया जाना आवश्यक है।
1673590956 13
वाहनों के रिफ्लेक्टिव टेप जांच के दौरान जिन व्यवसायिक वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप नहीं लगा था वैसे वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया गया एवं कई वाहनों पर ऑनस्पॉट रिफ्लेक्टिव टेप का अधिष्ठापन कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।