भारत रत्न बाबा साहब अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर CM नीतीश ने अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत रत्न बाबा साहब अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर CM नीतीश ने अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि

भारत रत्न बाबा साहब अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाबा साहब की

पटना, (जे.पी.चौधरी) : भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर पटना हाई कोर्ट के समीप आयोजित राजकीय समारोह में मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। 
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री रामप्रीत पासवान, खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति कल्याण सह लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन, सांसद रामकृपाल यादव, पूर्व मंत्री सह विधायक नन्द किशोर यादव, विधायक संजीव चौरसिया, विधान पार्षद सी.पी. सिन्हा, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। 
1649928583 whatsapp image 2022 04 14 at 2.19.38 pm
इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, भजन, बिहार गीत एवं देशभक्ति गीतों के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम के पश्चात् पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर उन्हें आज यहां नमन करने आए हैं। बाबा साहब का देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान है। उनकी न सिर्फ संविधान के निर्माण में ही महत्वपूर्ण भूमिका है बल्कि समाज के सभी वर्गों के उत्थान में भी बड़ी भूमिका है, जिसे सदैव याद रखा जाएगा। 
नई पीढ़ी को इनके बारे में जानना बहुत आवश्यक है। बढ़ती गर्मी और ए.ई.एस. से जुड़े प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार गर्मी बहुत ज्यादा पड़ रही है, फिर भी इस गर्मी में लोगों के बीच हम घूम रहे हैं। ए.ई.एस. के लिए सभी स्तर पर अलर्ट कर दिया गया है। डॉक्टर और प्रशासन इसको लेकर पूरी तरह सतर्क हैं। लोगों को भी अलर्ट किया जा रहा है। ए.ई.एस.से किसी प्रकार की लोगों को परेशानी न हो इसको लेकर हमलोगों ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है।
मुख्यमंत्री ने आंध्र प्रदेश में बॉयलर फटने के हादसे में बिहार के मजदूरों की मौत पर जताया शोक 
मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने आंध्र प्रदेश के एलुरू के अक्किरेड्डीगुडेम में पोरस लैब में बॉयलर फटने के हादसे को अत्यंत दुखद बताया है तथा हादसे में बिहार के मजदूरों की मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने आंध्र प्रदेश के एलुरू के अक्किरेड्डीगुडेम में पोरस लैब में बॉयलर फटने के हादसे में बिहार के मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 02-02 लाख रूपये तथा हादसे में घायल हुये बिहार के मजदूरों को 50-50 हजार रूपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल हुये लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
1649928621 whatsapp image 2022 04 14 at 2.19.39 pm
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।