सत्र के अंतिम दिन भी सदन की कार्यवाही चढ़ी हंगामे की भेंट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सत्र के अंतिम दिन भी सदन की कार्यवाही चढ़ी हंगामे की भेंट

सभापति हारूण रशीद ने मामले को शांत कराया। सदन की कार्यवाही विपक्ष के टोका-टोकी एवं नोक-झोंक के बीच

पटना : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन मुख्य विपक्षी सदस्य राजद, कांग्रेस एवं वामदलों के सदस्यों द्वारा राज्य में महंगाई एवं बेरोजगारी को लेकर सदन में हंगामा किया गया, जिससे सदन की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गयी। सदन की कार्यवाही ज्योंहि शुरू हुई कि वामदलों के सदस्यों ने महंगाई के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। 
देखते ही देखते मुख्य विपक्षी सदस्य राजद एवं कांग्रेस ने राज्य में बढ़े बेरोजगारी एवं महंगाई के खिलाफ कार्यस्थगन प्रस्ताव लाया। जिसे विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बार-बार अपने आसन पर जाने का आग्रह करते रहे।
 लेकिन मुख्य विपक्षी सदस्यों ने स्पीकर के आग्रह को अनसुना करते हुए बेल में पहुंचकर शोर-शराबा करने लगे। सदन में स त्ता एवं विपक्ष के अजीबो-गरीब रवैये को देखते हुए सदन की कार्यवाही दो बजे भोजनावकाश तक के लिए स्थगत कर दिया। जिसके कारण जनहित के कई सवाल हंगामे की भेंट चढ़ गया।
उधर, विधान परिषद में राजद के सुबोध कुमार एवं जदयू के दिलीप कुमार चौधरी के बीच काफी नोंक-झोंक एवं एक-दूसरे को देख लेने की बात कही गयी। सभापति हारूण रशीद ने मामले को शांत कराया। सदन की कार्यवाही विपक्ष के टोका-टोकी एवं नोक-झोंक के बीच शांतिपूर्ण ढंग से चली। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।