पटना में अटल बिहारी वाजपेयी पार्क का नाम बदलने पर भाजपा ने कहा- 'नीतीश की पोल खुली' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पटना में अटल बिहारी वाजपेयी पार्क का नाम बदलने पर भाजपा ने कहा- ‘नीतीश की पोल खुली’

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाल ही में कहा था कि अटल बिहारी वाजपेई को लेकरअच्छी बातें कहते

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाल ही में कहा था कि अटल बिहारी वाजपेई को लेकरअच्छी बातें कहते रहे हैं तो फिर ऐसा क्या हुआ की बिहार में इतना बड़ा बदलाव देखना पडा रहा है। अटल बिहार वाजपेई के नाम पर बने पार्क का नाम बदल दिया। जिसके बाद बीजेपी राजनीतिक दल परेशान हो गया। आपको बता दें की नीतीश कुमार इन दिनों लगातार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी की तारीफ करते नजर आते हैं, लेकिन उन्हीं के मंत्रिमंडल में शामिल पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप ने पटना के कंकड़बाग स्थित अटल बिहार वाजपेई पार्क का नाम बदल दिया है। इसे लेकर भाजपा ने अब मोर्चा खोल दिया है। दरअसल, मामला कंकड़बाग स्थित अटल बिहारी बाजपेई पार्क का है। इस पार्क का नाम पहले कोकोनट पार्क था। साल 2018 में इसका नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर किया गया। अब तेज प्रताप ने इसका नाम बदलकर फिर से कोकोनट पार्क कर दिया है।
कोकोनट पार्क कर दिया गया
इस पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेई की प्रतिमा भी है। अब यह पार्क कोकोनट पार्क के नाम से जाना जाएगा। इस फैसले के बाद भाजपा मुखर हो गई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पोल खुल गई। वे बोलते कुछ हैं और करते कुछ हैं। भाजपा नेता ने कहा कि कंकड़बाग स्थित अटल बिहारी वाजपेई पार्क का नाम बदल कर अब कोकोनट पार्क कर दिया गया। यह नीतीश कुमार की ही सरकार में हो रहा है। यही है नीतीश कुमार का पूर्व प्रधानमंत्री के प्रति प्रेम।
श्रद्धांजलि देने दिल्ली भी गए थे
इधर, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने भी कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेई बिहार के लोगों के दिलों में रहते हैं। उन्होंने नीतीश कुमार को सावधान करते हुए कहा कि कही राजद के लोग नीतीश कुमार का ही नाम न बदल दें। उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार इन दिनों पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेई की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। भाजपा विरोधी होने के बावजूद भी नीतीश कूमार पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की जमकर तारीफ करते रहते हैं। अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के मौके पर 16 अगस्त को उनके समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देने दिल्ली भी गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।