सौ साल पूरा होने पर अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा 30 दिसम्बर को मनायेगा स्थापना दिवस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सौ साल पूरा होने पर अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा 30 दिसम्बर को मनायेगा स्थापना दिवस

स्वर्णिम इतिहास रहा है कि अनेकों स्वतंत्रता सेनानियों के अलावा साहित्य आचार्य एवं रामलोचन शरण, महासभा के राष्ट्रीय

पटना : अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा के तत्वावधान में 30 दिसम्बर को बापू सभागार में अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा के सौ साल पूरा होने पर स्थापना दिवस मनाया जाएगा। स्थापना दिवस को लेकर आज महासभा के सेकड़ो कार्यकत्ता 50 से अधिक मोटर साइकिल, रथ एवं वाहन से खेतान मार्केट से दरियापुर, मछुआटोली नाला रोड, कदमकुंआ, मीठापुर, चितकोहरा होते हुए बापू सभागार गांधी मैदान रैली निकाली।

आयोजन समिति के अध्यक्ष सह राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि अखिल भारतीय रौनियार महासभा की स्थापना भारत स्वतंत्रता संग्राम में वर्ष 1919 में की गयी थी तब से आज तक महासभा का स्वर्णिम इतिहास रहा है कि अनेकों स्वतंत्रता सेनानियों के अलावा साहित्य आचार्य एवं रामलोचन शरण, महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष 1946-47 से रहे हैं।

श्री गुप्ता ने बताया कि महासभा के सदस्य बिहार, झारखंड, उतर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर, प. बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश आदि राज्यों में बसे हैं और उनकी जनसंख्या एक करोड़ से अधिक है। फिर भी महासभा के रौनियार वैश्य बिरादरी का एक भी एमएलए, एमपी, मंत्री देश भर में नहीं है। बापू सभागार में 15 हजार से अधिक सदस्य देश भर से जुटेंगे और प्रमुख राजनैतिक पार्टियों से अधिक से अधिक टिकट क मांग करेंगे।

जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के महासचिव सह मीडिया प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता ने कहा कि रौनियार वैश्य अपनी ताकत और एकजुटता के आधार पर समाज के अधिकांश लोगों की आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक दृष्टिकोण से काफी पिछड़े वर्गों को आरक्षण देने की पुरजोर मांग करेंगे एवं एमएलए, एमपी एवं एमएलसी के टिकट की मांग भी राजनैतिक पार्टियों से की जायेगी। उक्त जानकारी जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के महासचिव सह मीडिया प्रभारी मनीष गुप्ता ने दी।

इस अवसर पर आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य, जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष शिव जी गुप्ता, मनोज गुप्ता, राजू गुप्ता, प्रो. अजय कुमार, लक्ष्मण प्रसाद, राजेश गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, मनीष कुमार, उमाशंकर गुप्ता, डा. कामेश्वर गुप्ता, भोला गुप्ता, दीपक गुप्ता, श्रीमती आशा गुप्ता,गीता गुप्ता,रीता गुप्ता, ममता गुप्ता, लालसा गुप्ता, विशु गुप्ता, सोनु, हिमांशु, पवन गुप्ता, विशाल आनंद, कन्हैया गुप्ता आदि ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।