PM मोदी की मां के निधन पर नीतीश, तेजस्वी ने जताया दुख, बीजेपी नेताओं ने भी दी श्रद्धांजलि - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM मोदी की मां के निधन पर नीतीश, तेजस्वी ने जताया दुख, बीजेपी नेताओं ने भी दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी का आज निधन हो गया । दरअसल मां हीराबेन की तबीयत बधुवार

पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी का आज निधन हो गया । दरअसल मां हीराबेन की तबीयत बधुवार से ही खराब थी, जिसके बाद अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था । आज सुबह करीब 3:30  बजे उनका निधन हो गया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक जताया है। 
सीएम नीतीश ने कहा कि मां का निधन होना बहुत ही असहनीय समय होता है। मां की जगह दुनिया में कोई भी नहीं ले सकता है। उन्होंने आगे कहा कि वो इस दुख की घड़ी में वो उनके साथ है। सीएम नीतीश ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा प्रधानमंत्री एवं उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य रखने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
1672387358 002
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी प्रधानमंत्री की माता हीरा बेन के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिये ईश्वर से प्राथना की। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी हीरा बेन के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
1672387350 001
भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने भी हीराबेन के निधन पर शोक प्रकट किया है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि हीराबेन मोदी का निधन दुखद है। मां का स्थान कोई नहीं ले सकता है। ईश्वर उन्हें अपने चरणों मे स्थान दें, एवं परिवार को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें।
1672387302 003
भाजपा के प्रवक्ता और पूर्व विधायक मनोज शर्मा ने हीराबेन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। उन्होंने आगे कहा कि उस मां को नमन जिसने नरेंद्र मोदी जैसे पुत्र को जन्म दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।