नीतीश ने बिहार में लालटेन के दिन खत्म होने की बात कही, तो लालू ने उन्हें बताया पलटुओं का सरदार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नीतीश ने बिहार में लालटेन के दिन खत्म होने की बात कही, तो लालू ने उन्हें बताया पलटुओं का सरदार

लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में प्रचार जोर पकड़ने के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को राजद

लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में प्रचार जोर पकड़ने के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में बिजली की पर्याप्त आपूर्ति से ‘लालटेन’ के दिन पूरे हो गए हैं।

लालटेन लालू प्रसाद नीत राजद का चुनाव चिह्न है और पूर्व मुख्यमंत्री (लालू) चारा घोटाला मामले में रांची की जेल में हैं।

लालू ने नीतीश की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए टि्वटर के जरिए कहा, ‘‘एक डाल से दूसरी डाल पर फुदकने वाले प्राणी का बयान पढ़ लीजिए । 5 साल में बदली 5 पार्टी और 5 सरकार। तभी तो कहलाता है पलटुओं का सरदार । ’’

राहुल महागठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम बताने में नाकाम : शाह

कुमार ने जमुई लोकसभा क्षेत्र में एक चुनाव रैली में राजद पर हमला बोलते हुए कहा, ‘‘बिहार में हर घर में बिजली पहुंच गई है। अब लालटेन का कोई उपयोग नहीं है।’’ जदयू सुप्रीमो वहां राजग के घटक दल लोजपा सांसद चिराग पासवान के लिए प्रचार करने गए थे।

कुमार ने भाजपा से नाता तोड़ने के चार साल बाद 2017 में राजग में लौटने के अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने बिहार के हित को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया था। उन्होंने आतंकवाद और अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश की प्रतिष्ठा बढ़ाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की।

लालू ने 2014 की अखबार की एक कतरन को साझा किया, जिसमें कुमार का यह बयान छपा था, ‘‘मैं मिट्टी में मिल जाऊंगा पर दोबारा भाजपा का साथ नहीं लूंगा। ’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।