बिहार में नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सीएम पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया हैं। आज राजभवन में नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान के समक्ष अपना इस्तीफा सौंप दिया हैं, साथ ही नई सरकार बनाने का दावा पेश किया। राजभवन से बाहर निकलते समय नीतीश ने पत्रकारों से कहा हमारी पार्टी के सभी विधायकों व सांसदों ने एनडीए से बाहर निकलने का निर्णय किया हैं।
कई दिनों से बिहार में मचा था सियासी संग्राम
बिहार में कई दिनों से बीजेपी -जेडीयू के बीच तल्खी देखी जा रही थी। इसी को देखते हुए नीतीश कुमार ने एनडीए से बाहर होने का फैसला किया हैं। सियासी घटनाक्रम में कई दिनों से तेजी के साथ बदलाव दिखाई दे रहा था, नीतीश कुमार बीजेपी के मंत्रियों से दूरी व राजद के नेताओं से नजदीकी बढ़ाने में लगे हुए थे। जिसका परिणाम नीतीश कुमार के इस्तीफा में देखा गया।
इस्तीफे के बाद राबड़ी आवास पहुंचे नीतीश
राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद नीतीश कुमार सीधे लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे हैं, नीतीश व राबड़ी देवी दोनों साझा कांफ्रेस कर सकते हैं। जंहा वह महागठबंधन के विधायकों को संबोधित करेंगे।
160 विधायकों का समर्थन प्राप्त होने का नीतीश कुमार ने किया दावा
नीतीश कुमार नई सरकार बनाने के लिए राज्यपाल के समक्ष 160 विधायक का समर्थन देने का दावा किया हैं। नीतीश कुमार के समर्थन में राजद के साथ ही कांग्रेस व वामदल जैसे सभी दलों का महागठबंधन करके सरकार बना रहे हैं। लेकिन पूर्ववत हो चुकी सरकार में नीतीश को बीजेपी का समर्थन था जंहा बीजेपी -जेडीयू के सामने बड़े भाई के रूप में नजर आ रही थे।
पैदल चलकर राबड़ी देवी के आवास पहुंच रहे हैं नीतीश व तेजस्वी यादव
राजद नेता तेजस्वी यादव व नीतीश कुमार राबड़ी देवी के आवास पर पैदल जा रहे हैं। तेजस्वी यादव से करीब 500 मीटर की दूरी पर राबड़ी देवी का आवास हैं।