प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी हालत बेहद नाजुक है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वे नीतीश कुमार का इस्तेमाल वोट बटोरने के लिए कर रहे हैं और बाद में उन्हें किनारे कर देंगे।
जन सुराज पार्टी के मुखिया जाने-माने रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने शनिवार को समस्तीपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार में बदलाव की बयार बह रही है। बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है। लोग नई व्यवस्था, नई सरकार और नए चेहरे देखना चाहते हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि लंबे समय से बिहार की जनता लालू के डर से भाजपा को वोट दे रहे हैं। बिहार की जनता अब इस दुविधा से बाहर निकलना चाहती है और इसके लिए जन सुराज पिछले ढाई साल से काम कर रहा है, ताकि लोगों को बेहतर विकल्प मिल सके।
‘नीतीश कुमार मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं’
इस दौरान प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘नीतीश कुमार की हालत बहुत नाजुक हो गई है। पिछले दो साल से उन्होंने कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा है। सबसे पहले उनके ही घटक दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने नवंबर 2023 में उनकी मानसिक स्थिति पर सवाल उठाया था। अब सभी दलों के लोग इस मुद्दे को उठाने लगे हैं। बीपीएससी आंदोलन के दौरान उन्हें अधिकारियों से जानकारी मिली कि नीतीश कुमार मानसिक रूप से अस्वस्थ हो गए हैं।
‘नीतीश कुमार को किनारे कर देगी भाजपा’
उन्होंने कहा, ‘बिहार की 13 करोड़ जनता की जिम्मेदारी ऐसे लोगों के हाथों में छोड़ दी गई है, अब नीतीश कुमार को खुद इस्तीफा दे देना चाहिए।’ प्रशांत किशोर ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, ‘भाजपा अपने नेताओं के जरिए नीतीश कुमार को आगे रखकर वोट की राजनीति कर रही है। भाजपा नीतीश कुमार को जनता के सामने रखकर उनके नाम पर वोट बटोर रही है और फिर बाद में उन्हें किनारे कर देगी, जो जनता के साथ विश्वासघात होगा।’
Bihar दिवस पर BJP, JDU और RJD के नेताओं ने दी बिहार की जनता को शुभकामनाएं