पटना ,(जे.पी.चौधरी) : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि पहले वे साल भर में पलटते थे, लेकिन अब वे रोज पलटते हैं । उन्होंने कहा कि यही कारण है कि अब वे सुशासन बाबू नहीं पलटू राम हो गए है । भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार कहते है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 50 सीटों पर समेट देना है, लेकिन वे 2014 का परिणाम भूल गए । उस चुनाव में जदयू को 36 सीटों पर जमानत जब्त हो गई थी । भाजपा नेता ने दावा करते हुए कहा कि जदयू के सांसद और विधायक नई व्यवस्था ढूंढ रहे है। उन्होंने मुख्यमंत्री को नसीहत देते हुए कहा कि आपकी जमीन खिसक रही है। आपको अपने 16 सांसदों से पूछ लेना चाहिए था, कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम के बिना जीत पाएंगे भी या नहीं। जनता के जनादेश का अपमान का बदला बिहार की जनता अवश्य लेगी । श्री सिन्हा ने जदयू के नेता के सी त्यागी के उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा है जदयू कभी भाजपा के साथ नहीं जाएगी । उन्होंने कहा भाजपा न उनको निमंत्रण दे रही है न भाजपा चाह रही । जब भाजपा चाह ही नहीं रही तो उनके बोलने का क्या मतलब? उन्होंने कहा कि बिहार लोगों की श्रद्धा जबतक नीतीश कुमार के प्रति थी तब तक भाजपा ने भी नीतीश कुमार को कंधे पर बिठाया, लेकिन अब जनता भी उन्हें समझ गई है । उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दिल्ली यात्रा पर तंज करते ही कहा के शायद वहां उन्हें हकीकत का पता चल जाए । प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू प्रदेश प्रवक्ता प्रोफेसर अजफर शमशी विवेकानंद पासवान संतोष पाठक प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह अशोक भट्ट उपस्थित थे ।