नीतीश कुमार की पार्टी तीसरे नम्बर की पार्टी बन गई : चिराग पासवान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नीतीश कुमार की पार्टी तीसरे नम्बर की पार्टी बन गई : चिराग पासवान

प्रदेश कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान ने सदस्यता ग्रहण समारोह को संबोधित

पटना,(पंजाब केसरी) : लोजपा(रा) के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान ने सदस्यता ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि चिराग मॉडल नीतीश मॉडल पर भारी पड़ा है। इसी कारण नीतीश कुमार की पार्टी तीसरे नम्बर की पार्टी बन गई।मुख्यमंत्री बने रहने के लिए नीतीश कुमार की खेमा बदलते रहते हैं। इन्हें सिर्फ अपनी कुर्सी की चिंता है। बिहार और बिहारी की चिंता नहीं है। बिहारवासी को बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार मिले इसके लिए कोई प्रयास सरकार नहीं कर रही है। उन्हे रोजगार मांगने वाले युवकों पर लाठी चार्ज करा रही है। दलितों, अतिपिछड़ों और समाज के गरीब तपका के लोगों पर लगातार जुल्म की घटना घट रही है।
 अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के बजाये पीड़ितों को ही प्रताड़ित किया जा रहा है। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुन्दन पासवान ने बताया है कि लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष   चिराग पासवान के बढ़ते जनाधार के कारण अनेकों दल के नेता बड़े पैमाने पर लोजपा(रा) में शामिल हो रहे हैं। लोजपा(रा) नेता विष्णु पासवान के नेतृत्व आज लोजपा(रा) के राज्य मुख्यालय में आयोजित सदस्यता ग्रहण समारोह में सैकड़ों की संख्या में जनता दल यू, राजद और बहुजन समाजपार्टी के नेता लोजपा(रा) की सदस्यता ग्रहण किए। सदस्यता ग्रहण करने वालों में जदयू नेता पिंटु सिंह, प्रो. रामाधार मंडल, केशव प्रसाद, जावेद आलम, राजद के प्रदेश सचिव मो0 इजहार बहुजन समाज पार्टी के संतोष रविदास मौजूद थे। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. सत्यानन्द शर्मा, प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान, युवा के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार पासवान, ओम प्रकाश भारती, ललन पासवान, चंदन यादव सहित अन्य नेतागण मौजूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।