AES से हुई मौत की जिम्मेवारी लेते हुए इस्तीफा दें नीतीश कुमार : उपेंद्र कुशवाहा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

AES से हुई मौत की जिम्मेवारी लेते हुए इस्तीफा दें नीतीश कुमार : उपेंद्र कुशवाहा

नीतीश कुमार को इसकी जिम्मेवारी लेते हुए नैतिकता के आधार पर अपने पद से तत्काल इस्तीफा कर देना

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) ने चमकी बुखार (एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम-एईएस) से बिहार में बच्चों की हो रही मौत के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेवार ठहराते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की और चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वह त्यागपत्र नहीं देते हैं तो पार्टी 2 जुलाई से ‘नीतीश हटाओ भविष्य बचाओ यात्रा’ निकालेगी। 
रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोई ध्यान नहीं दिया है। राज्य सरकार की उदासीनता के कारण एईएस बच्चों की लगातार मौत हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि नीतीश कुमार ने ध्यान दिया होता तो ऐसी नौबत नहीं आती। 
1561897391 nitish kumar
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस मामले में नीतीश कुमार की विफलता को छुपाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का इस्तीफा मांगा जा रहा है। नीतीश कुमार को इसकी जिम्मेवारी लेते हुए नैतिकता के आधार पर अपने पद से तत्काल इस्तीफा कर देना चाहिए नहीं तो रालोसपा 02 जुलाई से नीतीश हटाओ भविष्य बचाओ यात्रा निकालेगी। 

बल्ला कांड के आरोपी विधायक आकाश विजयवर्गीय के कार्यालय के सामने फायरिंग से विवाद

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अंतरात्मा को जगाने के लिए उनकी पार्टी जनता के बीच जाएगी। पार्टी की ओर से यह यात्रा 02 जुलाई को मुजफ्फरपुर से शुरू होकर 06 जुलाई को राजधानी पटना में संपन्न होगी। उन्होंने कहा कि इस यात्रा में उनके साथ पार्टी के कार्यकर्ता और पीड़ित परिजन बड़ी संख्या में शामिल होंगे। 
1561897406 chamki
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले 15 वर्षों से सत्ता में रही नीतीश सरकार ने इस बीमारी पर कभी भी ध्यान नहीं दिया। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से इस मामले पर इस्तीफा मांगे जाने की चर्चाओं के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जब-जब नीतीश सरकार कटघरे में खड़े नजर आई तो मुख्यमंत्री नीतीश  कुमार ने बच निकलने का रास्ता ढूंढ लिया। हालांकि इस बार ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।