मुख्यमंत्री पद से अविलम्ब नीतीश कुमार इस्तीफा दें : युवा राजद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुख्यमंत्री पद से अविलम्ब नीतीश कुमार इस्तीफा दें : युवा राजद

दूसरी तरफ लू से सैकड़ों व्यक्तियों की मौतें हो गई । राज्य में चारो तरफ त्राहिमाम मचा हुआ

पटना : युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 20 दिनों के अंदर में दूसरी बार कानून व्यवस्था के मुद्दे पर आला अधिकारियों के साथ बैठक किए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अपराधियों में शासन और प्रशासन का खौफ समाप्त हो चुका है। राज्य में अपराध और अपराधी दोनो बेलगाम हो चुकी है। इसलिए राज्य में आपराधिक वारदात थमने का नाम नही ले रहा है। राज्य में पिछले एक महीनों में सैकड़ों  हत्याएं और लूट की बड़ी वारदातें हो चुकी है। जिसे रोकने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह नाकाम साबित हुई है।
श्री यादव ने कहा कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी द्वारा विधि व्यवस्था पर समीक्षा बैठक के बाद पुलिस प्रशासन को कानून व्यवस्था को ठीक करने का निर्देश भी खोखला और कागजी साबित हुई है। राज्य की कानून व्यवस्था और स्वस्थ्य व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। राज्य सरकार के चिकित्सा व्यवस्था के लापरवाही के चलते चमकी बुखार से सैकड़ों बच्चों की मौतें हो गई। दूसरी तरफ लू से सैकड़ों व्यक्तियों की मौतें हो गई । राज्य में चारो तरफ त्राहिमाम मचा हुआ है। बिहार अब नीतीश कुमार जी से चलने वाला नही है। इसलिए जनहित में नैतिकता के आधार पर नीतीश कुमार  को अविलंब मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।