17 साल में नीतीश कुमार ने विकास नहीं किया और अब PM बनने के लिए मन में फूट रहे लड्डू- गिरिराज सिंह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

17 साल में नीतीश कुमार ने विकास नहीं किया और अब PM बनने के लिए मन में फूट रहे लड्डू- गिरिराज सिंह

नीतीश कुमार कई महीनों से विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश कर रहे है इसके पीछे नीतीश कुमार

नीतीश कुमार कई महीनों से विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश कर रहे है इसके पीछे नीतीश कुमार की एक ही जिद है और वो जिद है हर हाल में मोदी को हराना इसलिए वो भाजपा को हराने के लिए फॉर्मूला बना रहे है इससे कितना फायदा मिलेगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा। लेकिन उनके इस अभियान से बीजेपी पर भी असर देखने को मिल रहा है। 
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह किया पलटवार1676721800 giri 1
दरअसल जब पटना में हो रहे एक कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने इन बातों का जिक्र किया तो इसके जवाब में  केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पुराने इतिहास को कुरेदते हुए उन्हें राजनीतिक महत्वाकांक्षी करार दिया है।  गिरिराज सिंह ने कहा कि मन में प्रधानमंत्री बनने के लिए लड्डू फूट रहे हैं। जो नीतीश कुमार 17 साल में बिहार में विकास नहीं कर पाए। जो नीतीश कुमार कभी अपनी राजनैतिक विश्वसनीयता नहीं बना पाए वो नीतीश कुमार आज देश में विपक्षी एकता की कवायद कर रहे हैं। ये विपक्षी एकता नहीं है।
केसीआर के मन में था पीएम उम्मीदवार बनें 
उन्होंने कहा कि जब केसीआर बिहार गए थे तो केसीआर के मन में था कि नीतीश कुमार उन्हें प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बना दे और नीतीश के मन में था कि केसीआर उन्हें उम्मीदवार बना दे। ये लालू जी के साथ कांग्रेस से भी मिल चुके हैं लेकिन इन्हें निराशा ही हाथ आई।  
100 सीटों से नीचे चले जाएगी बीजेपी 1676721812 op
 दरअसल नीतीश कुमार ने पटना में CPI-M के 11वें आम सम्मेलन को संबोधित करते हुए  दावा किया। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस मेरा सुझाव मान लेगी तो 2024 के आम चुनाव में भाजपा पूरे देश में 100 सीटों के नीचे चली जाएगी।
नीतीश कुमार ने कहा कि मैं चाहता हूं कि आप लोग कांग्रेस जल्द फैसला लें। यदि वे मेरा सुझाव लेते हैं और एक साथ लड़ते हैं। तो वे बीजेपी 100 सीटों से नीचे चले जाएंगे, लेकिन अगर वे मेरा सुझाव नहीं लेते हैं। तो आप जानते हैं कि क्या होगा।
मिल बैठकर प्रधानमंत्री के चेहरे का फैसला करेंगे 
इन सबके बीच नीतीश सोच रहे हैं कि पहले प्रधानमंत्री पद को लेकर कोई भी विवाद नहीं होना चाहिए। किसी एक चेहरे पर चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दल बस इस उद्देश्य से चुनाव लड़े कि भाजपा को हराना है और जब भाजपा हार जाएगी और विपक्षी एकता जीत जाएगी तो मिल बैठकर प्रधानमंत्री के चेहरे का फैसला कर लिया जाएगा। तो आपने सुना की विपक्ष को एकजुट  करके नीतीश कुमार बीजेपी को हराने की प्लानिंग कर रहे है। उन्होंने तो पीएम के उम्मीदवार को लेकर भी तैयारी कर ली है। अब देखने वाली बात होगी की वो बीजेपी को हरा पाते है या नहीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।