बिहार सीएम नीतीश कुमार ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर राज्य एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के प्यार और स्नेह का त्योहार है।
रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और बदले में भाई जीवन भर उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं।
सीएम ने आगे कहा कि राज्य सरकार महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। आज हम सभी को महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण का संकल्प लेना चाहिए।