बेंगलुरु में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में न दिखने पर नीतीश कुमार ने तोड़ी चुप्पी! जाने क्या कहा? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बेंगलुरु में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में न दिखने पर नीतीश कुमार ने तोड़ी चुप्पी! जाने क्या कहा?

मंगलवार को हुई बेंगलुरु बैठक में कई अहम फैसले लिए गए थे, यहां तक की इस महा गठबंधन

23 जून 2023 ये वो ऐतिहासिक दिन था जहां बिहार की भूमी पर 15 से ज़्यादा विपक्षी दलों ने एक जुटता की कस्मे खाई थी. इस दिन सभी पार्टियों ने मिलकर एक महागठबंधन सरकार बनाने का फैसला लिया था. उस दिन की मीटिंग काफी नहीं थी, जिस वजह से मंगलवार के दिन बेंगलुरु में दूसरी बार विपक्षी दलों की महाबैठक हुई. बता दें कि बिहार में हुई बैठक में नीतीश कुमार ने कई नेताओं का स्वागत किया था. लेकिन इस बार ऐसा क्या हुआ की बेंगलुरु में खुद का स्वागत करवाने से पहले ही नीतीश कुमार ने बिहार की तरफ यू-टर्न ले लिया? चलिए जानते हैं क्यों?

प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं दिखे नीतीश-लालू-तेजस्वी

मंगलवार को हुई बेंगलुरु बैठक में कई अहम फैसले लिए गए थे, यहां तक की इस महा गठबंधन को “इंडिया” नाम दिया गया था. लेकिन बैठक के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी  सीएम तेजस्वी यादव के साथ-साथ लालू प्रसाद यादव भी नहीं दिखे थे. इसे देखने के बाद कई बीजेपी नेतागण सवाल खड़ा कर रहे हैं. बताए दें की सुशिल मोदी और केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने अपने ट्वीट के ज़रिये नीतीश कुमार के नाराज होने की बात ज़ाहिर की है.

नीतीश कुमार ने की पुष्टि

बुधवार के दिन नालंदा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने  ने साफ़ ज़ाहिर कर दिया है की वो नाराज़ नहीं हैं. जी हाँ बता दें की नालंदा के राजगीर में अपनी बात राखी जहां उन्होंने कहा की ” हम किसी बात से नाराज़ नहीं हैं.  साथ ही उन्होंने ये भी कहा की विपक्ष का इससे क्या लेना देना? नीतीश कुमार आगे कहते हैं की बैठक के दौरान सब बात हुई है, जिसके बाद ही कुछ घोषित किया गया है. बता दें की इस बैठक के तुरंत बाद ही प्रेस कांफ्रेंस हुई जिसमे नीतीश कुमार दिखाई नहीं दिए. जिसको लेकर भी उन्होंने एक बयान दिया है. उन्होंने कहा है की “बैठक के बाद हमने कहा कि हमें अब जाने दीजिए. जब सही समय आएगा तब ये भी संभावना है कि कुछ और लोग भी इसमें शामिल होंगे.  

  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।