नीतीश कि स्वार्थ सत्ता की भूख के कारण राज्य में बढ़ी हत्या और बलात्कार : डॉ दानिश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नीतीश कि स्वार्थ सत्ता की भूख के कारण राज्य में बढ़ी हत्या और बलात्कार : डॉ दानिश

आने वाले समय में उनका सारा फर्मूला उनके पास धरा का धरा रह जाएगा। यह सरकार अब ज्यादा

पटना : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने राज्य में बढ़ रहे अपराध, हत्या और बलात्कार की घटना पर अपनी गहरी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि राज्य की स्थिति ऐसी हो गई है कि अब तो 1 दिन में एक दर्जन से ज्यादा अपराधिक मामले हो रहे हैं जिसमें हत्या और बलात्कार चरम पर है और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीट शेयरिंग में व्यस्त हैं ।

डॉ दानिश ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कि स्वार्थ सत्ता की भूख और उनके गलत नीतियों के कारण राज्य में हत्या, बलात्कार की घटना बढ़ रही है। आज पूरे राज्य में आम जनता से लेकर किसान, व्यवसायिक, महिला, बच्चे किसी की जान सुरक्षित नहीं है। आज लोग दहशत के साए में जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

राज्य में बढ़ते अपराध के कारण व्यवसाई अब बिहार छोड़ने के लिए सोचने लगे हैं। बाहरी व्यवसाई बिहार आने से डर रहे हैं। नीतीश कुमार की यह सरकार जिस तरह से काम कर रही है और हत्या बलात्कार की घटना राज्य में बढ़ रही है। यदि व्यवसायियों ने बिहार छोड़ने का निश्चय कर लिया तो निश्चित तौर पर इन के शासन में बिहार की गरीब जनता भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएगा। यह हमारे राज्य हित में चिंता का गंभीर विषय है।

डॉ दानिश रिजवान ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एन0 डी0 ए0 नेताओं के द्वारा जितना भी सीट शेयरिंग करना हो कर लें। जिस तरह से बिहार में हत्या और बलात्कार की घटना बढ़ी है। जनता इसके लिए उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। सीट शेयरिंग तो उन्हें करना है कर लें। लेकिन वोट देकर किसकी सरकार बनेगी यह तो जनता तय करेगी। आने वाले समय में उनका सारा फर्मूला उनके पास धरा का धरा रह जाएगा।  यह सरकार अब ज्यादा दिन चलने वाली नहीं। जनता ने अपना मूड बना लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।