पटना : देशभर में कोरोना के चलते जारी लॉकडाउन के कारण देश के अलग-अलग राज्यों में कई छात्र अपने हॉस्टल में फंसे हुए हैं। इस बीच, राजस्थान कोटा में हॉस्टल में ही अनशन पर बैठी बिहारी छात्रों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश राजद उपाध्यक्ष सह पूर्व सांसद डॉ.अनिल साहनी ने कहा कि यह बहुत ही दुखद है कि जहां देश के अन्य राज्यों ने अपने-अपने छात्रों एवं दिहाड़ी मजदूरों को वापस अपने राज्यों में वापस बुला रहे हैं वहीं, बिहार के संवेदनहीन नीतीश सरकार कुम्भकर्ण की नींद में सोई हुई हैं।
डॉ.साहनी ने कहा कि बिहार में रसूखदार खास लोगों को आने जाने में जहां छूट है वहीं, आम लोगों को, छात्रों एवं दिहाड़ी मजदूरों को दूसरे राज्यों में भूखमरी के शिकार होने के लिये गरीबों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि बिहार की नीतीश सरकार इस लॉकडाउन में गरीबों के प्रति सोच बदले सकारात्मक सोच ही बिहार को प्रगति के रास्ते पर ले जाएगी।