कांग्रेस की 30 वर्ष पुरानी स्वास्थ्य सेवाओं को भी बहाल नहीं रख सकें नीतीश: राजेश राठौड़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस की 30 वर्ष पुरानी स्वास्थ्य सेवाओं को भी बहाल नहीं रख सकें नीतीश: राजेश राठौड़

बिहार की चरमराती स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं के अभाव ने आपदा काल में देशभर में बिहार की छवि

पटना : बिहार की चरमराती स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं के अभाव ने आपदा काल में देशभर में बिहार की छवि को धूमिल किया है। ये बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कही। 
उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार 30 वर्ष पुरानी कांग्रेस शासन काल में उपलब्ध स्वास्थ्य केंद्रों और सुविधाओं को ही सम्भाल के रख लेती तो अभी राज्य के ये हालात नहीं होते। राज्य में आबादी में हो रही बढ़ोत्तरी के अनुपात में स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या में बढ़ोत्तरी की जानी चाहिए थी लेकिन राज्य की मौजूदा सरकार ने इसे राम भरोसे अपने सहयोगी भाजपा को सौंप रखा है। उन्होंने कहा कि राज्य के ज्यादातर स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ताले लटक रहें हैं। कहीं कहीं तो ये केंद्र पशु चारागाह और तबेलों के रूप में अपनी बदहाली का रोना रो रहें हैं।
राज्य में दरभंगा मेडिकल कॉलेज को एम्स के तर्ज पर विकसित करने की घोषणा इनके ही सहयोगी केंद्र सरकार ने की थी लेकिन इन्होंने अब तक उसके लिए जमीन तक उपलब्ध नहीं कराया। 2017-18 में राज्य के स्वास्थ्य बजट को लगभग दो गुना बढ़ाया गया लेकिन अब तक उस बजट का सार्थक इस्तेमाल भी नहीं हो सका। राज्य सरकार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का भी आबादी के हिसाब से विस्तार नहीं किया। इसी प्रकार स्वास्थ्य कर्मियों और चिकित्सकों की बहाली पर भी कुंडली मारकर बैठी सरकार आपदा में निविदा और विज्ञापन निकाल रही है।
राष्ट्रीय स्तर पर बिहार की छवि को धूमिल करने का काम जदयू-भाजपा सरकार ने किया। लगातार बिहार की आम जनता एक ओर स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में छटपटा रही है तो वहीं जदयू-भाजपा के नेतृत्व वाली नीतीश सरकार अपनी छवि चमकाने में व्यस्त नजर आ रही है। मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार अब भी चेत जाएं और राज्य में कम से कम 30 वर्ष पुरानी कांग्रेस शासन काल की दी गयी स्वास्थ्य सुविधाओं को ही पुनः बहाल कर दें तो राज्य की जनता की जान बचाई जा सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।