नीतीश ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नीतीश ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ एवं मोतिहारी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को आज

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ एवं मोतिहारी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को आज हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। 
कुमार ने आज बाढ़ से संबंधित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के बाद दरभंगा, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ एवं मोतिहारी के बाढ़ प्रभावित इलाकों का विस्तृत हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बाढ़ प्रभावित सभी क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य तेज करने का निर्देश दिया है। 
राहत एवं बचाव कार्य के लिये राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टुकड़यां तैनात की गयी हैं। पिछले तीन-चार दिनों से नेपाल के तराई इलाकों में पिछले वर्षों के 50 मिलीमीटर औसत वर्षापात की तुलना में इस वर्ष 280 से 300 मिलीमीटर वर्षापात हुआ है। बहुत ज्यादा वर्षा होने के कारण फ्लैश फ्लड की स्थिति उत्पन्न हुयी है। 
मुख्यमंत्री ने आवश्यकता के अनुसार राहत शिविर और सामुदायिक रसोई की समुचित व्यवस्था करने, भोजन की गुणवता और साफ-सफाई पर समुचित ध्यान रखने का निर्देश दिया है। इसके अलावा उन्होंने मानव एवं पशुओं के लिए दवा के साथ-साथ पशुओं के लिये चारा की भी समुचित व्यवस्था के लिये निर्देश दिया है। 
श्री कुमार सम्पूर्ण स्थिति पर स्वयं नजर बनाये हुये हैं और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावकारी कार्रवाई की जा रही है। 
सर्वेक्षण के दौरान जल संसाधन मंत्री संजय झा, मुख्य सचिव दीपक कुमार, जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार एवं आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।