विकल्पहीन राजनीति की वजह से 30 वर्ष से नीतीश और लालू सत्ता जीत रहें: प्रशांत किशोर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विकल्पहीन राजनीति की वजह से 30 वर्ष से नीतीश और लालू सत्ता जीत रहें: प्रशांत किशोर

न सुराज पदयात्रा के 17वें दिन आज प्रशांत किशोर सैकड़ों पदयात्रियों के साथ साठी पंचायत स्थित जन सुराज

नरकटियागंज ,(पंजाब केसरी):जन सुराज पदयात्रा के 17वें दिन आज प्रशांत किशोर सैकड़ों पदयात्रियों के साथ साठी पंचायत स्थित जन सुराज पदयात्रा शिविर से चलकर नरकटियागंज प्रखंड के टी पी वर्मा कॉलेज  स्तिथ पदयात्रा शिविर पहुंचे। इस बीच पदयात्रा का हुजूम साठी पंचायत से गुजरते हुए भेड़ीहरवा, बैतापुर, राजपुर मदन, राजपुर तुमकड़िया, पुरैनिया हरसरी, धुमनगर पंचायतों से गुजरते हुए रात्रि विश्राम के लिए नरकटियागंज कैंप पहुंचा। जहां प्रशांत किशोर समेत सभी पदयात्रियों ने रात्रि भोज और विश्राम किया। 
प्रशांत किशोर और उनके साथ चल रहे सैकड़ों पदयात्रियों ने लगभग 17 किमी का सफर पैदल चलकर तय किया। पदयात्रा की शुरुआत सबसे पहले साठी स्थित शिविर में प्रार्थना सभा से हुई।  इसके बाद पदयात्रा में आगे बढ़ते हुए साठी में स्थानीय लोगों ने प्रशांत किशोर और उनके साथ चल रहे सैकड़ों पदयात्रियों का स्वागत किया और पदयात्रा में उनके साथ कुछ किमी तक आगे चलें। इसके बाद पदयात्रा आगे बढ़ते हुए बैतापुर गांव पहुंची, जहां प्रशांत किशोर ने सहित सभी पदयात्रियों का स्वागत किया व जन सुराज के विचार पर चर्चा की।
विकल्प के अभाव में 30 वर्ष से नीतीश और लालू जीत रहे हैं, और अब उनका लड़का: प्रशांत किशोर
भेड़ीहरवा पंचायत के बैतापुर गांव में लोगों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि यह कैसे संभव है कि कोई व्यक्ति आपको 1-2 बार नहीं बल्कि पिछले 30 सालों से लगातार ठग रहा है। मैंने पदयात्रा के दौरान लोगों से बात की उनसे पूछा कि जब वह काम नहीं करते तो आप वोट क्यों दे रहे हैं, तो जवाब में उन्होंने कहा कि उनके पास कोई और दूसरा विकल्प नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।