निखिल आनंद ने टवीट कर सीपीआई की रैली पर किया कटाक्ष - Punjab Kesari
Girl in a jacket

निखिल आनंद ने टवीट कर सीपीआई की रैली पर किया कटाक्ष

बाबाओं माक्र्स-लेनिन-एंगेल्स सब की अंतरात्मा कराह रही होगी। वामपंथी दलों की घटिया राजनीती से उन्हें स्वर्ग में भी

पटना : बिहार भाजपा के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि सीपीआई की पटना गांधी मैदान में रैली भाजपा विरोध के नाम पर भीड़ जुटाने की असफल कोशिश थी। रैली तो फ्लॉप शो रहा ही मंच सज्जा और नेताओं की भीड़ जुटाकर दूकान सजाने का बढिय़ा प्रयास था। अब नाम बड़े पर दर्शन छोटे की तर्ज पर यह रैली ज्यादा जोगी मठ उजाड़ सिद्ध हुई। सीपीआई की रैली के बहाने तेजस्वी यादव को पब्लिकली ट्यूशन पढ़ाने की कन्हैया कुमार की प्लानिंग फेल हो गई।

तेजस्वी यादव ने वामपंथी दलों की साजिश भांपकर रैली में शिरकत नहीं किया। वामपंथी दलों नें लालू प्रसाद जी की तरह ही दलित. पिछड़े. गरीब लोगों को वोट के लिए इस्तेमाल किया है। श्री आनंद ने कहा कि भारत के वामपंथी दलों के द्वारा राजनीति की दूकान खड़े करने के लिए भ्रष्ट राजनीतिक दलों की गोद में लोटने- घोलटने की रणनीति देखकर इनके पुरोधा बाबाओं माक्र्स. लेनिन. एंगेल्स सब की अंतरात्मा कराह रही होगी। वामपंथी दलों की घटिया राजनीती से उन्हें स्वर्ग में भी चैन नहीं मिल रहा होगा। सीपीआई की पटना गांधी मैदान में रैली भाजपा विरोध के नाम पर भीड़ जुटाने की असफल कोशिश थी।

रैली तो फ्लॉप शो रहा ही मंच सज्जा और नेताओं की भीड़ जुटाकर दूकान सजाने का बढिय़ा प्रयास था। अब नाम बड़े पर दर्शन छोटे की तर्ज पर यह रैली ज्यादा जोगी मठ उजाड़ सिद्ध हुई। सीपीआई की रैली के बहाने पब्लिकली ट्यूशन पढ़ाने की प्लानिंग फेल हो गई। तेजस्वी यादव ने वामपंथी दलों की साजिश भांपकर रैली में शिरकत नहीं किया।

श्री आनंद ने बताया कि भारत के वामपंथी दलों के द्वारा राजनीति की दूकान खड़े करने के लिए भ्रष्ट राजनीतिक दलों की गोद में लोटने- घोलटने की रणनीति देखकर इनके पुरोधा बाबाओं माक्र्स-लेनिन-एंगेल्स सब की अंतरात्मा कराह रही होगी। वामपंथी दलों की घटिया राजनीती से उन्हें स्वर्ग में भी चैन नहीं मिल रहा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।