BPSC के नए अध्यक्ष की हुई नियुक्ति, सरकार ने इस IAS अधिकारी के नाम पर लगाई मुहर New Chairman Of BPSC Appointed, Government Approves Name Of This IAS Officer
Girl in a jacket

BPSC के नए अध्यक्ष की हुई नियुक्ति, सरकार ने इस IAS अधिकारी के नाम पर लगाई मुहर

बिहार सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी परमार रवि मनुभाई को राज्य लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष (BPSC) नियुक्त किया है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। बिहार कैडर के 1992 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी परमार राज्य सरकार के खान एवं भूतत्व विभाग के अपर मुख्य सचिव पद पर तैनात हैं।

  • बिहार सरकार ने राज्य लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है
  • नया अध्यक्ष वरिष्ठ आईएएस अधिकारी परमार रवि मनुभाई को बनाया गया
  • GAD ने इस संबंध में शुक्रवार देर शाम यहां अधिसूचना जारी की

देर शाम यह अधिसूचना जारी

lok sabha

राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने इस संबंध में शुक्रवार देर शाम यहां अधिसूचना जारी की। 12 फरवरी को बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) अध्यक्ष अतुल प्रसाद का कार्यकाल समाप्त होने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने नए अध्यक्ष की नियमित नियुक्ति तक आयोग के सदस्य इम्तियाज अहमद करीमी को बीपीएससी के अध्यक्ष का प्रभार सौंपा था। आयोग के अध्यक्ष और सदस्य छह वर्ष या 62 वर्ष की आयु तक पद पर बने रहते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।