एनडीआरएफ का इंटर जोनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एनडीआरएफ का इंटर जोनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन

बिहटा नवशक्ति बिहटा स्थित 9 वीं वाहिनी एनडीआरएफ, कैंपस में 16 दिसंबर से चल रहे इंटर जोनल बॉलीबॉल

बिहटा नवशक्ति बिहटा स्थित 9 वीं वाहिनी एनडीआरएफ,  कैंपस में 16 दिसंबर से चल रहे इंटर जोनल बॉलीबॉल प्रतियोगता का समापन उत्तरी क्षेत्र और दक्षिणी क्षेत्र के बीच फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। यह रोमांचक मैच पाँच सेटो तक चला जिसे अंततः उत्तरी क्षेत्र ने 21/25, 25/21, 17/25, 25/21, 15/13 के अंतर से दो के मुकाबले तीन सेटों से जीता ।
1639831281 04
अधिकारियों ने मिलकर बहुत ही उत्साह और ऊर्जा के साथ भाग लिया
 हरविंदर सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी, 9 वीं वाहिनी एनडीआरएफ के द्वारा विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी दी साथ ही इन टीमों के खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र और मेडल भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर श्री सिंह ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए सभी को उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी साथ ही अपने संबोधन में बताया कि खिलाड़ियों की खेल भावना और  उनके अनुशासन ने इस पूरे प्रतियोगिता को नई ऊंचाई दी है। पूरे प्रतियोगिता के दौरान एनडीआरएफ के बचावकर्मियों और अधिकारियों ने मिलकर बहुत ही उत्साह और ऊर्जा के साथ भाग लिया। वॉली वॉल के इस प्रतियोगिता के लिए रेफरी के रूप में बिहार वॉली बॉल एसोसिएशन के अनुभावी रेफरी श्री राजीव रंजन और  नमन कुमार को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था।
1639831291 05
9 वीं वाहिनी को कमांड कर रहे द्वितीय कमान अधिकारी  हरविंदर सिंह ने बताया कि सालों भर विभिन्न आपदाओं से जूझते रहने वाले राहत कर्मियों ने समय मिलते ही खेलों के जरिए अपने आपको तरो ताजा किया ताकि आने वाली नई चुनौतियों का नई ऊर्जा के साथ सामना कर सके और समाज की सुरक्षा और सहायता में अपना योगदान कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।