बिहार की सभी लोकसभा सीटों पर एनडीए की जीत का संकल्प : सुशील मोदी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार की सभी लोकसभा सीटों पर एनडीए की जीत का संकल्प : सुशील मोदी

अग्रवाल, बीआईए के अध्यक्ष के पी एस केसरी, ओ पी षाह व आईटीआई एसोसिएषन के पदाधिकारियों ने भी

पटना : पोलो रोड, पटना स्थित अपने सरकारी आवास पर राजनेताओं, ब्यूरोक्रेट्स, व्यावसायिक संगठनों के पदाधिकारियों, पार्टी कार्यकर्ताओं व आम लोगों से नए साल के पहले दिन बधाई व षुभकामनाओं का आदान-प्रदान करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहार की सुख-समृद्धि की कामना की और कहा कि 2019 का संकल्प लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी सीटों पर एनडीए की जीत सुनिष्चित करना है।

श्री मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद जेल में बैठ कर चाहे जितनी पार्टियों व नेताओं से गठबंधन कर लें, बिहार की जनता राजद व कांग्रेस को अब सत्ता में लाने वाली नहीं है। जनता 45 वर्षों तक इन्हें देख चुकी है। पांच वर्ष तक काम करने वाले नरेन्द्र मोदी के साथ जनता पूरी मजबूती के साथ खड़ी है। जनता को विकास के लिए काम करने वाली, पारदर्षी, ईमानदार सरकार चाहिए, इसलिए वह एक बार फिर नरेन्द्र मोदी को ही प्रधानमंत्री बनायेगी।

बिहार में भाजपा, जदयू और लोजपा का गठबंधन हो चुका है। सीटों की संख्या भी तय हो चुकी है। राजद गठबंधन कर सीटों का बंटवारा कर के दिखाएं। मांझी जी को कितनी सीटें मिलेंगी, यह राजद को बताना चाहिए। बिहार की जनता अब किसी भी कीमत पर राजद गठबंधन के साथ जाने वाली नहीं है।

उपमुख्यमंत्री से मिलकर नववर्ष की बधाई देने वाले प्रमुख राजनेताओं में बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति अवधेष नारायण सिंह, सांसद वीरेन्द्र चौधरी, विधायक अरूण कुमार सिन्हा, नितिन नवीन, संजीव चौरसिया, श्रीमती आषा देवी, विजय खेमका, विद्यासागर केसरी, जदयू विधान पार्षद दिलिप चौधरी, जदयू प्रवक्ता अजय आलोक आदि थे।

राज्य के प्रमुख अधिकारियों में गृहसचिव आमिर सुबहानी, वाणिज्य कर सचिव सह आयुक्त एस प्रतिमा वर्मा, अपर सचिव अरुण कुमार मिश्राा, मुख्य प्रधान वन संरक्षक डी के षुक्ला, कृषि सचिव सुधीर कुमार, बुडको के एमडी अमरेन्द्र सिंह आदि ने पुष्पगुच्छ देकर श्री मोदी को नए साल की षुभकामनाएं दीं। इसके अलावा बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पी के अग्रवाल, बीआईए के अध्यक्ष के पी एस केसरी, ओ पी षाह व आईटीआई एसोसिएषन के पदाधिकारियों ने भी श्री मोदी से मिल कर उन्हें नववर्ष की बधाई दीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।