एनडीए सरकार रामायण सर्किट पर काम कर रही है : सुशील मोदी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एनडीए सरकार रामायण सर्किट पर काम कर रही है : सुशील मोदी

व्यापार-रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। 12 लाख टन छमता वाला टर्मिनल बनवा कर पिछड़े राज्यों के विकास को गति

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने टवीट कर कहा कि जिस कांग्रेस ने वोटबैंक के चलते भारत-श्रीलंका के बीच पौराणिक राम सेतु को तोडऩे की योजना बनायी थी और जिसके वकील सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर का विरोध करते हैं, वह मध्य प्रदेश में बहुसंख्यकों को झांसा देने के लिए राम वनगमन पथ यात्रा का वादा कर रही है।

बिहार में एनडीए सरकार रामायण सर्किट पर काम कर रही है, लेकिन कांग्रेस और उसके दोस्त राजद को 15 साल में कभी इसका विचार तक नहीं आया। जो राम के नहीं हुए वे गरीबों-पिछड़ों का क्या भला करेंगे? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस में गंगा पर 5369 करोड़ की लागत से मात्र दो साल के रिकार्ड समय में बने देश के पहले जल मार्ग टर्मिनल का उद्घाटन किया।

जिससे बंगाल, झारखंड, बिहार और यूपी जैसे चार बड़े पूर्वी राज्यों के रास्ते सस्ते नौपरिवहन के जरिये व्यापार-रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। 12 लाख टन छमता वाला टर्मिनल बनवा कर पिछड़े राज्यों के विकास को गति देने के लिए प्रधानमंत्री को बधाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen + nineteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।