एनडीए सरकार ने सीमा पर बसे लोगों को भी दिया रिजर्वेशन का लाभ : सुशील कुमार मोदी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एनडीए सरकार ने सीमा पर बसे लोगों को भी दिया रिजर्वेशन का लाभ : सुशील कुमार मोदी

लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री को चोर बताने जैसी अमर्यादित टिप्पणी करते रहे, वे किस मुंह से मर्यादा

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने दूसरी पारी में कैबिनेट की पहली बैठक में फौरी तीन तलाक के विरुद्ध कानून के नये प्रारूप और 1954 के रिजर्वेशन संबंधी एक अध्यादेश में संशोधन को मंजूरी दी।   एक फैसले से तलाक पीड़ित मुसलिम महिलाओं को न्याय मिलेगा, तो दूसरे से अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर रहने वालों को भी रिजर्वेशन का लाभ मिलने लगेगा। 
1560441632 222
पुराने अध्यादेश में केवल नियंत्रण रेखा ( LoC) के पास रहने वाले भारतीय नागरिक रिजर्वेशन के हकदार माने जाते थे। लालू प्रसाद बतायें कि कांग्रेस से हाथ मिलाने के बाद वे एलओसी के पास रहने वालों को रिजर्वेशन का लाभ क्यों नहीं दिलवा पाए?   एनडीए सरकार के ये फैसले सबका साथ, सबका विश्वास की नीति को मजबूत करेंगे।
 वर्ष 2012 में गुजरात विधानसभा चुनाव के समय जिस सोनिया गांधी ने राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को मौत का सौदागर कहा था और जिनके  पुत्र राहुल गांधी हाल के लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री को चोर बताने जैसी अमर्यादित टिप्पणी करते रहे, वे किस मुंह से मर्यादा की बात कह रही हैं? 
पार्टी पर कब्जा करने के लिए गांधी परिवार ने पिछड़े समाज के सीताराम केसरी के साथ दुर्व्यवहार कर मर्यादा को तार-तार किया था, यह बिहार के लोग नहीं भूल सकते। सोनिया-राहुल-लालू के लिए यह स्वीकार करना मुश्किल है कि सत्ता मिलने पर घोटाले करने और सेना का अपमान करने वालों को जनता ने सबक सिखाया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।