एमएलसी चुनाव बड़ी बहुमत से जीतेगें एन.डी.ए उम्मीदवार : पारस लोजपा(आर) के प्रवक्ता देवजानी मित्रा ने रालोजपा का दामन थामा। - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एमएलसी चुनाव बड़ी बहुमत से जीतेगें एन.डी.ए उम्मीदवार : पारस लोजपा(आर) के प्रवक्ता देवजानी मित्रा ने रालोजपा का दामन थामा।

पटना। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने

 पटना। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि बिहार विधान परिषद के शिक्षक व स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए हो रहे चुनाव में भाजपा के पाँचों प्रत्याशी बड़ी बढ़त से जीतेगें। पाँचों एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में रालोजपा के नेता व कार्यकर्ता तन मन से सहयोग करेगा, केन्द्रीय मंत्री श्री पारस रविवार को पार्टी कार्यालय में लोजपा रामविलास की प्रवक्ता देवजानी मित्रा का राष्ट्रीय लोजपा में शामिल होने पर पत्रकारों से बात कर रहे थे, उन्हानें कहा कि पार्टी की ओर से देवजानी मित्रा को रालोजपा की सदस्यता ग्रहण करा कर राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेवारी दी गयी है। श्री पारस ने कहा कि दल टूटता है तो जुड़ जाता है पर दिल टूटता है तो नहीं जुड़ता। आगे श्री पारस ने कहा कि चिराग पासवान बेगूसराय में खुद कह रहे हैं कि वे न तो एनडीए गठबंधन में हैं ना ही महागठबंधन में। श्री पारस ने कहा कि बिहार का पासवान समाज राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के नेतृत्व में एनडीए के साथ है। चिराग पासवान चार बार अकेले चुनाव लड़कर देख चुके हैं चारों बार उन्हें हार मिली है जब वे अपने निर्वाचन क्षेत्र तारापुर विधानसभा में एनडीए उम्मीदवार के तौर पर लड़े थे तो बड़ी जीत मिली थी और उपचुनाव में उनके प्रत्याशी को 5100 वोट मिला था, इसी तरह कुशेश्वर स्थान व अन्य चुनाव में जनता ने उनको नकारा है। उन्होनें लालू परिवार पर सी.बी.आई रेड के मसले पर कहा कि कानून अपना काम करेगा और उन पर केस करने वाले अभी उनके साथ हैं।
1678607029 hj,i
राष्ट्रीय प्रवक्ता देवजानी मित्रा ने कहा कि चिराग पासवान की पार्टी में अभिव्यक्ति स्वतंत्रता नहीं है वे रियल हीरो की जगह महज रील हीरो बनकर रह गये हैं। पार्टी प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विरेश्वर सिंह, आईटी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राष्ट्रीय महासचिव मयंक मौली, विधान पार्षद भूषण कुमार, प्रधान महासचिव केशव सिंह, युवा प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, प्रदेश महासचिव रंजीत पासवान, महिला प्रदेश अध्यक्ष डॉ स्मिता शर्मा, राधाकान्त पासवान, कौशल रजक सहित कई नेता मौजूद थे। श्री चन्द्रवंशी ने बताया कि देवजानी मित्रा के मनोनयन पर पार्टी के पदाधिकारियों ने बधाई दी और कहा कि इनके मनोनयन से पार्टी को मजबूती मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।