एनसीपी कला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ने पार्टी का किया विस्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एनसीपी कला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ने पार्टी का किया विस्तार

बिहार प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पटना के कला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की प्रदेश इकाइयों में विभिन्न पदों पर नए

बिहार प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पटना के कला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की प्रदेश इकाइयों में विभिन्न पदों पर नए सिरे से पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है. इस आशय की जानकारी रा.काँ.पा. कला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चंद्रा  ने आज पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में पार्टी के नव नियुक्त प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों एवं पार्टी में शामिल हुए कार्यकर्ताओं के सम्मान में आयोजित समारोह में दी. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि देश की जनता वर्त्तमान मोदी सरकार की नीतियों से त्रस्त है. देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी, धार्मिक विद्वेष तथा भ्रष्टाचार जैसी स्थितियों से विचलित है. इस विकट स्थिति में रा०काँ०पा० पूरी ताकत के साथ जनता के साथ खड़ी है. 1684583873 bihar ncpउन्होंने आगे कहा कि हाल के दिनों में पार्टी के प्रति लोगों के बढ़ते झुकाव को देखते हुए पार्टी की गतिविधियों को और सशक्त करने की नितांत आवश्यकता प्रतीत हो रही थी. और आज का संगठनात्मक विस्तार इसी प्रयास की एक कड़ी है. श्री चंद्रा ने आगे बताया कि राम जनम प्रसाद उर्फ़ मुखिया जी को प्रवक्ता, सरिता सिंह एवं हेमंत नायक को उपाध्यक्ष, विवेक कुमार ओझा को महासचिव-सह-मीडिया प्रभारी, राहुल कुमार को महासचिव तथा सचिव पद की जिम्मेवारी प्रियंका सिंह, पायल कुमारी,मनोज कुमार, राकेश कुमार अकेला एवं अभिषेक कुमार सिंह को सौंपी गई है.कार्यक्रम में रा०काँ०पा० महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती इंदु सिंह ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं पार्टी के नए सदस्यों का स्वागत किया तथा नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किया. उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में पार्टी और मजबूती से आगे बढ़ेगी. इस अवसर पर रा०काँ०पा० के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह ने सभी नवनियुक्त पार्टी पदाधिकारियों एवं हाल ही में पार्टी में शामिल कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि आज के बदलते राजनीतिक परिदृश्य में पार्टी की प्रासंगिकता आम जनता के बीच अत्यंत प्रभावकारी साबित हो रही है, और पार्टी के प्रति लोगों का लगाव बढ़ रहा है. उन्होंने आगे कहा कि आज पार्टी के क्रिया-कलापों का सुदृढ़ीकरण अत्यंत आवश्यक है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच पार्टी की मौजूदगी सुनिश्चित हो सके.इस दिशा में कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ का प्रयास सराहनीय है. श्री सिंह ने रा०काँ०पा० प्रदेश अध्यक्ष के सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया तथा आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी पार्टी के सभी कार्यकर्ता इसी उत्साह के साथ अपना प्रयास जारी रखेंगे! इस अवसर पर बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द कुमार अधिवक्ता, रोजगार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पी.एन.राय, डॉ० एम. भारती, राकेश कुमार, विश्वजीत कुमार सिंह  अधिवक्ता समेत अनेक गणमान्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।