लोजपा-(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने शास्त्री नगर अग्निपीड़ितों के लिए शहरी आवास योजना से पक्का मकान बनवाने की मांग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लोजपा-(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने शास्त्री नगर अग्निपीड़ितों के लिए शहरी आवास योजना से पक्का मकान बनवाने की मांग

पटना : लोजपा-(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने शास्त्री नगर अग्निपीड़ितों के लिए शहरी आवास

पटना : लोजपा-(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद  चिराग पासवान ने शास्त्री नगर अग्निपीड़ितों के लिए शहरी आवास योजना से पक्का मकान बनवाने की मांग किया है। इन्हों ने मानवता की सबसे बड़ी सेवा के लिए राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को और शहरी विकास मंत्री को पत्र लिखकर शहरों के स्लम बस्तियों में रह रहें, गृहविहीन, भूमिहीन गरीबों के लिए शहरी आवास योजना से पक्का मकान बनवा कर देने जैसा बड़ा काम करने की राय दिया है। प्राथमिकता के आधार पर ऐसे गरीबों को पक्का मकान बनवा कर सरकार दें। चिराग ने पूरे बिहार में सड़क, नहर, पईन, तलाब, अहरा और नदी के किनारे रह रहे 2 करोड़ से अधिक आबादी को उन्हें उजाड़ने और बेघर करने के पहले सरकार उनका पुर्नवास कराये। बेगर पुर्नवास कराये विस्थापित करना बिहार के तमाम ऐसे लोगों के जीवन के साथ खेलवाड़ करने जैसा कुकृत्य होगा। चिराग ने भूमिहीन, गृहविहीन ऐसे 2 करोड़ लोगों के लिए सड़क से संसद तक संघर्ष करेंगे। आगे चिराग ने कहा कि बिहार में गरीबों को, दलितों को 4 डिसमिल जमीन सरकार ने देने की घोषणा किया था, जो धरातल पर नही उतारा जा सका। गरीबों के सैकड़ों गांव पूरे बिहार में ऐसे है जहाँ गरीबों को जमीन का परवाना कागज का टुकड़ा तो दिया, परन्तु जमीन का टुकड़ा नही दिया। दलित भूस्वामियों का शिकार हो रहें है, परवाना पाने वाले दलित परिवार। गरीबों को मकान बनाने के लिए जमीन का टुकड़ा चाहिए कागज का नही। हमारी पार्टी ऐसे सभी मामलों का संकलन कराकर राज्यव्यापी आंदोलन करेंगी। उक्त आशय की जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन पासवान ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।