'मेरा बाप चारा चोर है...', पोस्टर पॉलिटिक्स में BJP ने तेजस्वी को लपेटा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘मेरा बाप चारा चोर है…’, पोस्टर पॉलिटिक्स में BJP ने तेजस्वी को लपेटा

बीजेपी का पोस्टर हमला: लालू-तेजस्वी पर चारा घोटाले का तंज

बिहार चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने लालू यादव और तेजस्वी यादव पर चारा घोटाला का आरोप लगाते हुए पोस्टर जारी किया है। पोस्टर में लालू को चारा चोर बताया गया है और तेजस्वी को सीएम फेस घोषित करने पर तंज कसा गया है। आरजेडी ने पलटवार करते हुए कहा कि एनडीए चुनाव से पहले ही हार मान चुकी है।

बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाला है। इसी के साथ बिहार की राजनीति गरमाती जा रही है। एक ओर आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं तो दूसरी ओर पार्टियों की पोस्टर पॉलिटिक्स भी जारी है। वहीं लालू यादव ने तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम फेस भी घोषित कर दिया है, जिसके बाद से एनडीए राजद पर हमलावर है। इसी क्रम में बीजेपी ने लालू परिवार पर हमला बोलने के लिए नया पोस्टर लॉन्च कर दिया है। चारा घोटाला का जिक्र करते हुए बीजेपी ने पूरे पटना में पोस्टर लगाए हैं, जिसमें लालू यादव चारा चोर कहा गया है। पोस्टर में एक भैंस के ऊपर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव को कार्टून बनाया गया है।

लालू यादव को बताया चोर

बीजेपी के इस पोस्टर में लालू यादव और तेजस्वी यादव एक भैंस के ऊपर बैठे हैं। लालू यादव को चारा खाते हुए और जीत का साइन बनाते हुए दिखाया गया है। पोस्टर में लिखा है ‘मेरा बाप चोर है, मुझे वोट दो।’ आरजेडी ने भी बीजेपी के चारा चोर पोस्टर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि एनडीए ने विधानसभा चुनाव से पहले ही हार मान ली है।सीवान में पीएम मोदी के भाषण से साफ है कि एनडीए हताश और हताश है।

आरजेडी ने पोस्टर पर किया पलटवार

मृत्युंजय तिवारी ने कहा, पीएम ने असली मुद्दे पर बात नहीं की। तेजस्वी यादव द्वारा पूछे गए सवालों का पीएम ने जवाब नहीं दिया। पीएम ने 2015 से अब तक बिहार में 200 सभाएं की हैं, लेकिन बिहार को क्या मिला? उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया। पीएम लालू द्वारा लगाए गए रेल पहिया कारखाने को श्रेय दे रहे हैं। तेजस्वी यादव हमेशा शालीन भाषा का इस्तेमाल करते हैं. एनडीए के लोग लालू यादव, तेजस्वी यादव और उनके परिवार को गाली देते हैं।

लालू ने तेजस्वी को बनाया सीएम फेस

बिहार में एनडीए और महागठबंधन के सीएम फेस पर भी चर्चाएं हो रही हैं। हालांकि लालू यादव ने साफ तौर पर तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम फेस घोषित कर दिया है, लेकिन माना जा रहा है कि कांग्रेस इससे नाराज। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में सभी पार्टियों के सियासी समिकरण कैसे बनते हैं।

‘सिर्फ अनाप-शनाप बोलते हैं’, CM Nitish ने PM Modi के सामने विपक्ष को लताड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।