Muzaffarpur: प्रॉपर्टी डीलर के अपहरण और हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Muzaffarpur: प्रॉपर्टी डीलर के अपहरण और हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र से प्रॉपर्टी डीलर मुकेश कुमार पांडेय का अपहरण कर हत्या किए जाने के मामले का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को मुख्य आरोपी मुन्ना खान और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया। मामले में पुलिस अब तक कुल नौ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलिंग को लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था।

29 जुलाई को डीलर मुकेश का हुआ था अपहरण

पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए कहा कि 29 जुलाई को एक्सयूवी कार से मुकेश कुमार पांडेय का अपराधियों ने अपहरण कर लिया था। इस घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी, इसमें स्थानीय प्रॉपर्टी डीलर मुन्ना खान समेत तीन लोगों के खिलाफ नामजद और 8 से 10 अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया गया था। मुजफ्फरपुर पुलिस की टीम सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित के नेतृत्व में घटना की जांच पड़ताल में जुटी थी कि 30 जुलाई को शाम में दरभंगा जिले के अलीपुर थाना क्षेत्र से मुकेश कुमार पांडेय का शव बरामद किया गया। इस मामले में पुलिस जांच में तेजी से जुटी थी कि सूचना मिली कि मुख्य आरोपी नूर आलम उर्फ मुन्ना खान घटना के बाद नेपाल भाग गया है।

पुलिस ने मुख्य आरोपीयों को किया गिरफ्तार

पुलिस टीम उसके पीछे लगी रही और उसे सीतामढ़ी जिले के नेपाल बॉर्डर से पकड़ लिया। पूछताछ के क्रम में दरभंगा जिले का रहने वाला उसका सहयोगी अपराधी मनीष कुमार को भी पुलिस ने दरभंगा से गिरफ्तार किया। पूरे मामले का खुलासा करते हुए मुजफ्फरपुर के वर‍िष्‍ठ पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि प्रॉपर्टी डीलर मुकेश पांडेय हत्याकांड में अब तक नौ लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
उन्होंने बताया कि घटना में प्रयुक्त एक्सयूवी कार, दो मोबाइल फोन और 31,000 नकद बरामद किया गया है। घटना में प्रयुक्त वाहन की एफएसएल से जांच कराई जा रही है। प्रॉपर्टी डीलिंग को लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था।

अपहरण के बाद मुकेश के साथ मारपीट की गई थी। मारपीट के दौरान ही गाड़ी में उसकी मौत हो गई थी। लेकिन, शव को ठिकाने लगाने में आरोपियों को मुश्किल हो रहा था। यही कारण है कि शव को दरभंगा ले जाकर फेंक दिया गया था।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।