15वें वित्त योजना के अंतर्गत पंचायतो में मुक्तिधाम योजना को मिली स्वीकृति :सम्राट चौधरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

15वें वित्त योजना के अंतर्गत पंचायतो में मुक्तिधाम योजना को मिली स्वीकृति :सम्राट चौधरी

बिहार सरकार के पंचायती राजमंत्री सम्राट चौधरी ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि 15वें वित्त योजना

पटना (पंजाब केसरी) बिहार सरकार के पंचायती राजमंत्री  सम्राट चौधरी ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि 15वें वित्त योजना के अंतर्गत पंचायतों में शव के दाह संस्कार हेतु दो संस्कार शेड  सहित मुक्तिधाम का निर्माण कराने को लेकर स्वीकृति प्रदान कर दी है। 
1652174573 whatsapp image 2022 05 10 at 2.09.33 pm
मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि मुक्तिधाम के चारों ओर बॉउंड्री वॉल ,सोलर लाइट,एक टॉयलेट का निर्माण सहित एक हैंडपंप की भी स्वकृति प्रदान की गई है। चौधरी ने बताया की संस्कार शेड में कुल अनुमोदित राशि  11 लाख 98 हज़ार साथ ही शेड निर्माण पर सात लाख अड़तालीस हजार दो सौ रुपये है  इसके साथ ही पारंपरिक मुक्तिधाम के चारदीवारी के निर्माण में कुल लागत राशि तीन लाख एक हजार एक सौ तिरासी रुपये की लागत से होगा।
1652174583 whatsapp image 2022 05 10 at 2.09.34 pm
वहीं एक टॉयलेट में कुल अठत्तर हजार चार सौ चौतीस रुपये तथा एक हैंडपंप(पेयजल) के निर्माण में अठावन हजार दो सौ अस्सी रुपये होगी। सम्राट चौधरी ने उम्मीद जतायी की इस नए मॉडल के मुक्तिधाम स्थल का निर्माण परंपरागत शमशान से कई अर्थों में भिन्न होने के साथ ही स्वच्छता का प्रतीक मॉडल बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।