पटना सिटी में व्यापारियों की हत्या पर सांसद रविशंकर प्रसाद ने परिजनों से बात कर अपनी संवेदना व्यक्त किया। - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पटना सिटी में व्यापारियों की हत्या पर सांसद रविशंकर प्रसाद ने परिजनों से बात कर अपनी संवेदना व्यक्त किया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ने पटना सिटी के व्यवसायी प्रमोद बाग्ला एवं दानापुर

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ने पटना सिटी के व्यवसायी प्रमोद बाग्ला एवं दानापुर नगर परिषद उपाध्यक्ष दीपक मेहता की अपराधियों द्वारा की गई हत्या पर दुःख जताया। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों से बात कर अपनी संवेदना व्यक्त कर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। श्री प्रसाद ने फ़ोन पर आईजी-पटना एवं एसएसपी पटना मानवजीत सिंह ढिल्लों से बात कर ऐसे वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने पटना में बढ़ते अपराध पट अपनी चिंता ज़ाहिर करते हुए कहा कि पिछले कुछ महीनो से पटना में जनप्रतिनिधि एवं व्यवसायी वर्ग पर हमले बढ़े है। 
पटना में हो रहे हत्या के मामले में त्वरित कारवाई के लिए रविशंकर प्रसाद ने पटना आईजी और एसएसपी से बात की।इस मौके पर श्री प्रसाद ने कहा की पटना सिटी में व्यापारियों की हत्या अत्यंत दुखद है, लगातार बढ़ती अपराध चिंताजनक है। मैंने परिजनों से बात कर अपनी संवेदना व्यक्त कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया और आईजी व एसएसपी पटना से बात कर शीघ्र कारवाई करने का निर्देश दिया और क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।