सांसद रविशंकर प्रसाद ने लाभार्थियों संग किया जनसंपर्क - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सांसद रविशंकर प्रसाद ने लाभार्थियों संग किया जनसंपर्क

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद अपने संसदीय क्षेत्र के मछुआ टोली,आर्य समाज रोड के

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद अपने संसदीय क्षेत्र के मछुआ टोली,आर्य समाज रोड के समीप गरीब कल्याण हेतु प्रतिबद्ध पीएम नरेंद्र मोदी जी की जनकल्याणकारी योजनाएं उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना आदि अनेकों योजनाओं से लाभान्वित परिवार से घर-घर जनसंपर्क कर उनसे संवाद किया। महिलाओं ने प्रधानंमत्री जी को धन्यवाद और अपना आशिर्वाद दिया।
ज्ञात हो की श्री प्रसाद लगातार अपने संसदीय क्षेत्र में यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण को समर्पित 8 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो रहे है, लाभार्थियों से संवाद कर रहे है।
1654432083 888888
इसी क्रम में श्री प्रसाद भी विगत कई दिनों से अपने क्षेत्र में कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे है।आयुष्मान भारत लाभार्थी, उज्ज्वला योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने वाले महिलाओं से संवाद सहित कई कार्यक्रम में लगातार शामिल हो रहे है। श्री प्रसाद एक-एक कर सभी महिलाओं से समय से राशन मिलती है या नही इसकी जानकारी ली| वहां कुछ महिलाओ ने अपना अनुभव साझा करते हुए प्रधानमन्त्री जी को धन्यवाद दिया की मुश्किल समय में उन्होने गरीबों के चूल्हे का ध्यान रखा।
श्री प्रसाद प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के लाभार्थियों से संवाद करते हुए पूछते नजर आए की उन्हे राशन मिलने में कोई परेशानी तो नहीं होता इस पर सभी महिलाओं ने हाथ उठाकर कहा की उन्हे लगातार तय समय पर राशन मिल रहा है, इस पर श्री प्रसाद ने सभी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा की राशन मिलने में कोई भी समस्या हो तो वे जरूर मुझतक सूचना पहुंचाए ताकि करवाई हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।