सांसद राजीव प्रताप ने किया छठ घाटों का निरीक्षण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सांसद राजीव प्रताप ने किया छठ घाटों का निरीक्षण

ऊर्जा विभाग के भी प्रधान सचिव है ने कही और घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के

पटना : चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुरूआत 11 नवम्बर से हो रही है। इसके लिए घाटों पर व्रतियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए तैयारियां चल रही है। इसी संदर्भ में सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजीव प्रताप रुडी ने कल अमनौर में प्राकृतिक सौंदर्य और आध्यात्मिक संस्कृति का अदभूत केन्द्र अमनौर के प्राचीन पोखरा पर छठ घाटों का निरीक्षण किया और प्रशासनिक अधिकारियों को घाटों पर व्रतियों को कोई असुविधा नहीं होए बल्कि उनकी सुविधा हेतु पूरी निष्ठा एवं सेवा भावना से कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।

मौके पर उपस्थित पूर्व विधायक मंटू सिंह, मढ़ौरा एसडीओ, डीएसपी, बीडीओ और सीओ समेत पूजा समिति के सदस्यों व कार्यकर्ताओं के साथ सांसद ने घाटों पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना, प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था, गोताखोर, बैरिकेडिंग करने, शौचालय, पेयजल, आदि कार्यों की तैयारियों का जायजा लिया। श्री रुडी ने कहा कि सारण जिला से होकर तीन बड़ी नदियां, गंगा, गंडक और घाघरा-सरयू गुजरती है।

इन नदियों के घाटों पर छठ पूजा के दौरान अत्यधिक भीड़ होता है। श्रद्धालु नदी के किनारे जाते है। नदियों के कटाव और पानी की अधिकता के कारण सदा अनहोनी की आशंका बनी रहती है। सांसद ने श्रद्धालुओं से ऐसे घाटों पर अधिक पानी या गहराई में जाने से बचने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि जो लोग नदियों पर बने छठ घाटों पर नहीं जाते वे अपने-अपने गांवों में बने तालाबों पर पूजा करने के लि, जाते है। इन तालाबों में भी कई स्थानों पर गहराई बहुत है जिसका अनुमान नहीं मिलता है।

आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत सारण आये थे। उस दौरान श्री रुडी ने इस संदर्भ में उनसे बात की। पूजा के दौरान सारण को चौबीस घंटे बिजली देने की बात प्रत्यय अमृत जो कि ऊर्जा विभाग के भी प्रधान सचिव है ने कही और घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के पश्चात श्रद्धालुओं की सुरक्षा का उचित प्रबंधन करने को भी कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।