पटना: लोजपा-(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने बिहार के 30 लाख गोस्वामी, गिरी जाति को भारत के जातीय सूची में अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल करने के लिए भारत सरकार के गृहमंत्री श्री अमित शाह, समाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री और भारत के पिछड़ा वर्ग आयोग को पत्र लिखकर अतिपिछड़ों की सूची में शामिल करने की मांग किया है।
चिराग ने अपने पत्र में यह उल्लेख किया है कि गोस्वामी,गिरी,संन्यासी,अतिथ जाति को बिहार में अतिपिछड़ी जाति की सूची में रखा गया है,परन्तु भारत सरकार की सूची में इन जातियों को समान्य जाति की सूची में रखा गया है। यह न्याय संगत नही है। क्योंकि 30 लाख की आबादी वाला इस जाति के लोग अति-गरीब है। जातिगत इनका कोई पेशा नही है। भिक्षाटन करके अपना जीवन यापन करते है। इन्हें देश और राज्य के मुख्यधारा से जोड़ने की जरूरत है। इस लिए देश के जातीय सूची में अतिपिछड़ा में शामिल करने की कार्रवाई प्राथमिकता के आधार पर किया जाये। चिराग ने कहा कि इस मामले को मैं संसद से सड़क तक उठायेंगे।उक्त आशय की जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया कुंदन पासवान ने दिया।