Bihar में मानसून की एंट्री, कई इलाकों में झमाझम बारिश से सुहाना हुआ मौसम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bihar में मानसून की एंट्री, कई इलाकों में झमाझम बारिश से सुहाना हुआ मौसम

किशनगंज समेत कई जिलों में बारिश, किसानों के चेहरे पर खुशी

बिहार में मानसून की दस्तक से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। मंगलवार को कई जिलों में हुई झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग ने बताया कि दो दिन की देरी से 17 जून को मानसून आया है और अगले 48 घंटे में पूरे राज्य में फैल जाएगा। किसानों के लिए यह बारिश शुभ संकेत है।

बिहार में भीषण गर्मी से अब लोगों को राहत मिलने लगी है. आज यानी मंगलवार को कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है, जिससे लोग काफी खुश हैं. तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में कहा जा सकता है कि बिहार में मानसून ने दस्तक दे दी है. किशनगंज, पूर्णिया, मुंगेर, भागलपुर, सुपौल, कटिहार और बांका जिलों में अच्छी बारिश हुई है. मौसम विभाग पटना ने जानकारी दी है कि दो दिन की देरी से 17 जून को बिहार में मानसून ने दस्तक दे दी है. अगले 48 घंटे में यह पूरे राज्य में फैल जाएगा.

आगामी दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

बता दें कि बारिश होने के वजह से आमजन के साथ-साथ किसान काफी खुश है। प्रचंड गर्मी के कारण फैसले बर्बाद हो रहे थे। हालांकि, इंद्र देवता की मेहरवानी से बिहार वालों को अब जाकर राहत मिलनी शुरू हो गई है। आगामी दिनों में बिहार में जोरदार बारिश होने की आशंका है। जो हमारे किसान भाइयों के लिए काफी अच्छी खबर है।

इन जिलों में हुई तेज बारिश

मंगलवार को राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई है। उत्तर और पूर्वी बिहार के जिलों में शामिल जमुई, भागलपुर, अररिया, बांका, कटिहार और पूर्णिया में भारी बारिश हुई है। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। कई जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिलों में शामिल मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, किशनगंज, पटना, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, बक्सर, नवादा, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद जैसे कई जिलों में अलर्ट जारी है।

पिछले पांच साल में मानसून के हालात

बिहार में पिछले पांच सालों में बिहार में मानसून की शुरुआत अलग-अलग समय पर हुई है। 2020 से 2022 के बीच हर साल 13 जून को मानसून आया। 2023 में एक दिन पहले 12 जून को आया, लेकिन बारिश 23 फीसदी कम हुई। 2024 में मानसून 20 जून को आया, जो सामान्य से पांच दिन देरी से आया और 20 फीसदी कम बारिश हुई। इस साल 2025 में मानसून 15 जून को आया, जो सामान्य तिथि 13 जून से दो दिन देरी से है। मौसम विभाग का कहना है कि अब तक की स्थिति को देखकर लग रहा है कि इस बार सामान्य या थोड़ी अधिक बारिश हो सकती है, जो कृषि के लिए अच्छा संकेत है।

International Yoga Day 2025: सुकून भरी नींद के लिए रात में करें ये योगासन, पाचन क्रिया भी होगी बेहतर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।